Credit Cards

OPPO K13 Turbo सीरीज जल्द भारत में देगी दस्तक, मिलेगा 7,000mAh बैटरी और दमदार कूलिंग सिस्टम

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo जल्द ही अपनी K13 Turbo सीरीज को भारत में लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro शामिल होंगे। Oppo K13 Turbo में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8450 और Pro वेरिएंट में Snapdragon 8s Gen 4 दिया गया है।

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 6:49 PM
Story continues below Advertisement
OPPO K13 Turbo सीरीज जल्द भारत में देगी दस्तक

Oppo K13 Turbo India launch : चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo जल्द ही अपनी K13 Turbo सीरीज को भारत में लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro शामिल होंगे। Oppo K13 Turbo में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8450 और Pro वेरिएंट में Snapdragon 8s Gen 4 दिया गया है। साथ ही स्मार्टफोन्स में थर्मल मैनेजमेंट के लिए इनबिल्ट फैन दिया गया है। कंपनी अपने स्मार्टफोन की सेल Flipkart के जरिए करेगी।

Oppo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी आने वाली K13 Turbo 5G सीरीज को लेकर पोस्ट शेयर की है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। इस बीच ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इस सीरीज के लिए एक अलग माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जो इसके जल्द लॉन्च होने की ओर इशारा करती है।

Oppo K13 Turbo के स्पेसिफिकेशंस

  • OPPO K13 Turbo स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, K13 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन 12GB या 16GB तक की LPDDR5X RAM और 1TB तक की UFS Turbo टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हो सकते हैं। OPPO के ये दोनों स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर रन करेंगे।
  • इन दोनों स्मार्टफोन में OLED स्क्रीन का सपोर्ट मिलेगा, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स होगी। इसके साथ ही 6.80 इंच 1.5K (1,280 x 2,800 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंप्लिंग रेट 240Hz होगा।


कैसा है कैमरा?

कैमरे की बात करें तो Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा, जिसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इन स्मार्टफोन्स के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा।

कैसा है बैटरी बैकअप?

Oppo का दावा है कि उसकी K13 Turbo 5G सीरीज के स्मार्टफोन्स में ऐसा कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो मौजूदा फोन्स की तुलना में हीटिंग को 20% तक कम करता है। इस एडवांस थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम में इन-बिल्ट फैन, एयर डक्ट्स और 7,000 वर्ग मिमी का वेपर चैंबर शामिल है, जिससे भारी गेमिंग या मल्टीटास्किंग के दौरान भी फोन ठंडा बना रहता है। इसके अलावा, Oppo इन फोनों में दमदार 7,000mAh की बैटरी दे रहा है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है, जो फोन को सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली बनाता है।

यह भी पढ़ें : WhatsApp में जल्द आने वाला है नया फीचर, Facebook और Instagram से सीधे लगा सकेंगे प्रोफाइल फोटो, जानें कैसे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।