Credit Cards

WhatsApp में जल्द आने वाला है नया फीचर, Facebook और Instagram से सीधे लगा सकेंगे प्रोफाइल फोटो, जानें कैसे

अगर आप WhatsApp, Instagram और Facebook इन तीनों प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि WhatsApp अब एक ऐसा नया फीचर लाने वाला है, जिससे आप अपनी Facebook या Instagram की प्रोफाइल फोटो को सीधे WhatsApp पर भी लगा सकेंगे।

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 8:39 AM
Story continues below Advertisement
WhatsApp में जल्द आने वाला है नया फीचर

Whatsapp New Feature: अगर आप WhatsApp, Instagram और Facebook इन तीनों प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि WhatsApp अब एक ऐसा नया फीचर लाने वाला है, जिससे आप अपनी Facebook या Instagram की प्रोफाइल फोटो को सीधे WhatsApp पर भी लगा सकेंगे। वहीं, इस नए अपडेट के बाद यूजर्स को फोटो डाउनलोड और स्क्रीनशॉट लिए बिना प्रोफाइल फोटो अपडेट करना आसान हो जाएगा।

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया फीचर WhatsApp Beta के Android वर्जन 2.25.21.23 में देखा गया है। हालांकि, कुछ बीटा यूजर्स को यह फीचर मिल भी चुका है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

कैसे करेगा काम?


अभी तक यूजर्स व्हाट्सऐप पर अपनी प्रोफाइल फोटो सिर्फ कैमरा, गैलरी, अवतार या AI इमेज से ही सेट कर सकते थे। लेकिन अब इस नए फीचर से वे सीधे Instagram या Facebook की प्रोफाइल फोटो को भी अपने व्हाट्सऐप डिस्प्ले पिक्चर के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए आपको WhatsApp की प्रोफाइल सेटिंग्स में जाकर “Edit Profile Picture” पर क्लिक करना होगा, इसके बाद वहां पर गैलरी और कैमरा के अलावा Instagram और Facebook के ऑप्शन भी दिखेंगे। हालांकि, यह सुविधा सिर्फ उन्हीं यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी, जिन्होंने अपने तीनों सोशल मीडिया अकाउंट्स (WhatsApp, Facebook और Instagram) को Meta Accounts Center के जरिए आपस में लिंक किया हुआ है। अगर अकाउंट्स लिंक हैं, तो Facebook या Instagram की DP (Display Picture) बस एक क्लिक में WhatsApp पर सेट की जा सकेगी।

किसके लिए है फायदेमंद?

यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकती है जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक जैसी पहचान बनाएं रखना चाहते हैं, जैसे- इन्फ्लुएंसर्स, कंटेंट क्रिएटर्स या प्रोफेशनल्स।

यह भी पढ़ें : जल्द ग्लोबल मार्केट में आ सकता है Redmi Note 15 सीरीज, मिलेगा 7000mAh बैटरी का सपोर्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।