Credit Cards

Samsung Galaxy Tab A11+ ग्लोबली लॉन्च, 7,040mAh बैटरी और 11-इंच डिस्प्ले के साथ

Samsung Galaxy Tab A11 Plus: अगर आप कम कीमत में एक ऐसा Tab खरीदने की सोच रहे हैं, जिसमें बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त प्रोसेसर मिले तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, Samsung ने मंगलवार को Samsung Galaxy Tab A11+ को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है।

अपडेटेड Oct 01, 2025 पर 12:24 PM
Story continues below Advertisement
Samsung Galaxy Tab A11+ ग्लोबली लॉन्च, 7,040mAh बैटरी और 11-इंच डिस्प्ले के साथ

Samsung Galaxy Tab A11 Plus: अगर आप कम कीमत में एक ऐसा Tab खरीदने की सोच रहे हैं, जिसमें बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त प्रोसेसर मिले तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, Samsung ने मंगलवार को Samsung Galaxy Tab A11+ को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। ये लॉन्च कुछ दिन पहले भारत में हुए Galaxy Tab A11 के साइलेंट डेब्यू के बाद किया गया। Galaxy Tab A11+ में आपको 11-इंच का डिस्प्ले, 7,040mAh की बैटरी, Dolby Atmos साउंड सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, यह फोन One UI 8.0 इंटरफेस पर चलता है। चलिए अब इस टैब के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy Tab A11+ की उपलब्धता

Samsung France ने एक Newsroom पोस्ट के जरिए Galaxy Tab A11+ और Galaxy Tab A11 के ग्लोबल लॉन्च का अनाउंसमेंट किया है। Galaxy Tab A11+ को इस साल के अंत तक सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और उसी समय इसकी कीमत का भी ऐलान होगा। इसे 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। साथ ही यह टैब Grey और Silver कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।


इस बीच, Samsung Galaxy Tab A11 पहले से ही कई मार्केट्स में, जिनमें भारत भी शामिल है, उपलब्ध है। इसके 4GB RAM + 64GB Wi-Fi-ओनली वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये रखी गई है, जबकि सेल्युलर मॉडल की कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है।

Samsung Galaxy Tab A11+ के स्पेसिफिकेशन्स

  • Samsung Galaxy Tab A11+ में 11-इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें सात जेनरेशन तक ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी अपडेट्स देने की बात कही गई है। यह कंपनी के One UI 8 इंटरफेस पर चलता है, जो Android 16 पर बेस्ड है और इसमें Gemini इंटीग्रेशन मिलता है। इसमें 256GB तक की स्टोरेज दी गई है, जिसे MicroSD कार्ड स्लॉट की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैबलेट में Dolby Atmos साउंड सपोर्ट है और इसमें ऑडियो जैक भी दिया गया है। Galaxy Tab A11+ का डायमेंशन 257.10 x 168.70 x 6.90mm (height x width x thickness) है। फोन को ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।
  • ये Android टैबलेट DeX मोड सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स इसे कंपैटिबल मॉनिटर या TV से कनेक्ट करके कीबोर्ड और माउस जोड़ सकते हैं और पीसी-जैसा इंटरफेस पाकर मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। इसमें Samsung Notes फीचर भी दिया गया है। Samsung Galaxy Tab A11+ में 7,040mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग Galaxy Tab A11+ में USB Type-C, वाई-फाई, जीपीएस और Wi-Fi Direct है। tablet में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास/ मैगनेटोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर है।

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival sale 2025: Samsung Galaxy A55 5G पर मिल रहा 16,000 रुपये का डिस्काउंट, मिस ने करें डील

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।