Samsung Galaxy Tab A11 Plus: अगर आप कम कीमत में एक ऐसा Tab खरीदने की सोच रहे हैं, जिसमें बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त प्रोसेसर मिले तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, Samsung ने मंगलवार को Samsung Galaxy Tab A11+ को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। ये लॉन्च कुछ दिन पहले भारत में हुए Galaxy Tab A11 के साइलेंट डेब्यू के बाद किया गया। Galaxy Tab A11+ में आपको 11-इंच का डिस्प्ले, 7,040mAh की बैटरी, Dolby Atmos साउंड सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, यह फोन One UI 8.0 इंटरफेस पर चलता है। चलिए अब इस टैब के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy Tab A11+ की उपलब्धता
Samsung France ने एक Newsroom पोस्ट के जरिए Galaxy Tab A11+ और Galaxy Tab A11 के ग्लोबल लॉन्च का अनाउंसमेंट किया है। Galaxy Tab A11+ को इस साल के अंत तक सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और उसी समय इसकी कीमत का भी ऐलान होगा। इसे 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। साथ ही यह टैब Grey और Silver कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
इस बीच, Samsung Galaxy Tab A11 पहले से ही कई मार्केट्स में, जिनमें भारत भी शामिल है, उपलब्ध है। इसके 4GB RAM + 64GB Wi-Fi-ओनली वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये रखी गई है, जबकि सेल्युलर मॉडल की कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है।
Samsung Galaxy Tab A11+ के स्पेसिफिकेशन्स