Xiaomi सब-ब्रांड Redmi अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 15 को अगले महीने लॉन्च कर सकता है। जिसमें Redmi Note 15, Note 15 Pro और Note 15 Pro+ मॉडल शामिल हो सकते हैं। ब्रांड की ओर से हालांकि अभी इस स्मार्टफोन का नाम नहीं बताया गया है लेकिन टेक जगत में बात चल रही है कि यह Redmi 15 फोन है। ऐसे ही एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि Redmi फोन मॉडल नंबर 25080RABDC के साथ चीन की 3C अथॉरिटी से मंजूरी प्राप्त कर चुका है। यह डिवाइस 45W चार्जर के साथ देखा गया था और माना जा रहा है कि यह अपकमिंग Redmi Note 15 हो सकता है। इसके साथ ही एक लीक में Redmi 15 फोन की स्पेसिफिकेशन्स के साथ इसका मार्केटिंग मटेरियल भी लीक हो गया है जिसकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
Redmi Note 15 सीरीज को मिला 3C सर्टिफिकेशन
लीक रिपोर्ट्स अनुसार, एक नया Redmi फोन मॉडल नंबर 2510ERA8BC के साथ 3C डेटाबेस में सामने आया है। यह डिवाइस भी Redmi Note 15 सीरीज का हिस्सा माना जा रहा है। Redmi 2510ERA8BC डिवाइस 90W चार्जर के साथ आ सकता है। ये दोनों डिवाइस पहले ही CMIIT प्लेटफॉर्म से भी अप्रूव हो चुके हैं, जिससे यह आइडिया लगाया सकता है कि ये फोन अब लॉन्च से कुछ ही हफ्ते दूर हैं। याद दिला दें कि Redmi Note 14 Pro और Note 14 Pro+ में 45W और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट था। अब देखना है कि 2510ERA8BC डिवाइस Note 15 Pro के रूप में सामने आता है या Note 15 Pro+ के रूप में।
Redmi Note 15 सीरीज के लीक फीचर्स
एक रिपोर्ट के अनुसार, Note 15 Pro+ में quad-curved OLED डिस्प्ले होगा, जिसकी 1.5K रेजोल्यूशन होगी, ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50MP का बड़ा सेंसर वाला मेन कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा, इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7s चिपसेट हो सकता है।
पावर बैकअप की बात करें तो यह फोन 7,000mAh की बैटरी और बेहतर ऑडियो एक्पीरियंस के लिए डुअल स्पीकर के साथ आ सकता है। खास बात यह है कि भारत में अभी तक कोई भी Redmi मोबाइल 7,000mAh जितनी बड़ी बैटरी के साथ नहीं आया है। अगर लीक सही साबित हुआ तो देश में Redmi 15 ब्रांड का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन बनेगा। भारत में फिलहाल Redmi Note 14 Pro+ 5G सबसे बड़ी बैटरी वाला Redmi फोन है, जिसमें 6,200mAh Battery दी गई है। इसका स्टार्टिंग प्राइस 27,999 रुपये है। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो चीन में Redmi Turbo 4 Pro और Redmi K80 Ultra को बड़ी पावरफुल बैटरी के साथ पेश किया जा चुका है।