Realme Narzo 80 Lite 4G स्मार्टफोन लॉन्च, 6300mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानें कीमत

Realme ने नया NARZO 80 Lite 4G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है। जिसकी शरूआती कीमत डिस्काउंट के बाद 6599 रुपये रखी गई है। यह फोन 28 जुलाई को फ्लैश सेल में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जबकि इसकी फर्स्ट सेल 31 जुलाई को होगी। NARZO 80 Lite 4G में 6300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है

अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 6:12 PM
Story continues below Advertisement
Realme Narzo 80 Lite 4G स्मार्टफोन लॉन्च

Realme NARZO 80 Lite 4G : अगर आप कम बजट में बेहतर स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। Realme ने नया NARZO 80 Lite 4G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है। जिसकी शरूआती कीमत डिस्काउंट के बाद 6599 रुपये रखी गई है। यह फोन 28 जुलाई को फ्लैश सेल में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जबकि इसकी फर्स्ट सेल 31 जुलाई को होगी। NARZO 80 Lite 4G में 6300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक फोन चलाने का भरोसा देती है। आइए डिटेल में जानते हैं इस फोन के प्राइस और फीचर्स।

भारत में कीमत

Realme NARZO 80 Lite 4G को कंपनी ने दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। पहला, 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट वाला स्मार्टफोन 7,299 रुपए में मिलेगा। हालांकि, एमेजॉन वाउचर और बैंक ऑफर का इस्‍तेमाल करके फोन को 6599 रुपये में खरीदा जा सकेगा। दूसरा, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 8,299 रुपये में मिलगा। कंपनी स्पेशल ऑफर के तहत 6GB RAM वाले वेरिएंट को 7,599 ऑफर कर रही है। बता दें कि फ्लैश सेल 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे से होगी। फर्स्‍ट सेल 31 जुलाई को 12 बजे से होगी।


फीचर्स, स्‍पेसिफ‍िकेशंस

  • Realme NARZO 80 Lite 4G में 6.67-इंच HD+ LCD डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz तक है। यह 7.94mm के स्लिम प्रोफाइल के साथ एक आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। इसमें आर्मर शेल प्रोटेक्शन, मजबूत कोने और पानी व धूल से सुरक्षा के लिए IP54 रेटिंग जैसे टिकाऊ फीचर्स भी हैं। इसमें एक पल्स लाइट भी है, जिसमें 5 कस्टमाइजेबल ग्लोइंग मोड हैं।
  • परफॉर्मेंस के लिए, स्मार्टफोन में Unisoc T7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 12GB तक वर्चुअल रैम दी गई है। इसमें मल्टीटास्किंग के लिए AI बूस्ट, AI कॉल नॉइज रिडक्शन 2.0 और स्मार्ट टच जैसे फीचर्स भी हैं। यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित Realme UI 6.0 पर चलता है।
  • इस स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट है। दो सिम के अलावा एसडी कार्ड का स्‍लॉट अलग से दिया गया है। फोन में मिनिमम 4GB RAM मिलती है। एसडी कार्ड से स्‍टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Realme 15oS पर चलता है।
  • कैमरा की बात करें तो Realme Narzo 80 Lite 4G में 13MP का AI रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा, इसमें 6300mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन दो कलर्स ओब्‍स‍िड‍ियन ब्‍लैक और बीच गोल्‍ड कलर्स में आता है।

यह भी पढ़ें : Motorola Razr 50 Ultra की कीमत में 30,000 रुपये की कटौती, Amazon पर मिल रही ये बेस्ट डील

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Jul 23, 2025 6:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।