Realme P4 Pro 5G Launch: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Realme ने आज यानी 20 अगस्त को भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन P4 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। इसमें कंपनी की तरफ से Qualcomm Snapdragon 7 Generation 4 प्रोसेसर, 7,000mAh की बैटरी और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। अब आइए हम आपको Realme P4 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में बताते हैं।
Realme P4 Pro 5G Specifications
कैमरा सेटअप की बात करें तो P4 Pro 5G के रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
फोन तीन कलर ऑप्शन में होगा उपलब्ध
Realme P4 Pro 5G तीन कलर ऑप्शन बर्च वुड, डार्क ओक वुड और मिड नाइट आईवी में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को बैंक ऑफर में 3,000 रुपये डिस्काउंट और 2,000 रुपये एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इस फोन की पहली सेल 27 अगस्त दोपहर, 12 बजे से शुरू होगी।
Realme P4 Pro 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये हैं। वहीं, 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है।