Get App

Realme P4 सीरीज अगले हफ्ते भारत में होगी लॉन्च, 7000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, जानें कीमत

Flipkart के माइक्रोसाइट पर कुछ समय पहले Realme P4 के स्पेसिफिकेशन्स की झलक दिखाई गई थी, जिससे चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। अब कंपनी ने खुद इसके दमदार हार्डवेयर फीचर्स का खुलासा कर दिया है, जो इसे और भी जबरदस्त बना रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार Ultra मॉडल को स्किप किया गया है

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 9:38 AM
Realme P4 सीरीज अगले हफ्ते भारत में होगी लॉन्च, 7000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, जानें कीमत
Realme P4 सीरीज अगले हफ्ते भारत में होगी लॉन्च

Realme P4 Series:  Realme की नई P4 सीरीज का इंतजार टेक लवर्स बेसब्री से कर रहे हैं, और अब इसकी लॉन्चिंग की तारीख भी नजदीक आ गई है। Flipkart के माइक्रोसाइट पर कुछ समय पहले Realme P4 के स्पेसिफिकेशन्स की झलक दिखाई गई थी, जिससे चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। अब कंपनी ने खुद इसके दमदार हार्डवेयर फीचर्स का खुलासा कर दिया है, जो इसे और भी खास बना रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार Ultra मॉडल को स्किप किया गया है, ताकि लाइनअप ज्यादा सिंपल और फोकस्ड रहे। Realme P4 सीरीज अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगी और इसे Flipkart के साथ-साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीदा जा सकेगा।

Realme P4 5G के स्पेसिफिकेशन्स

  • Realme P4 में 6.77-inch HyperGlow AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें Full-HD+ रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और कुछ स्थितियों में 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। स्क्रीन में 3,840Hz PWM डिमिंग, हार्डवेयर-लेवल ब्लू लाइट और फ्लिकर रिडक्शन भी सपोर्ट करेगी। इसमें MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G चिपसेट के साथ Pixelworks visual प्रोसेसर मिलेगा, जिससे इस हैंडसेट को बेहतर विजुअल परफोर्मेंस मिलेगी। इसके साथ ही इस फोन में डुअल चिपसेट दिया गया
  • Realme P4 5G में मिलने वाली 7,000mAh की Titan बैटरी इसे पावर यूजर्स का फेवरेट बना सकती है। कंपनी का कहना है कि यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, जो सिर्फ 25 मिनट में बैटरी को करीब 50% तक चार्ज कर देता है। गेमर्स के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं, क्योंकि BGMI जैसे गेम इसमें 11 घंटे तक लगातार खेले जा सकते हैं। इतना ही नहीं, इसमें रिवर्स चार्जिंग, AI स्मार्ट चार्जिंग और बायपास चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर्स भी मौजूद हैं। फोन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए इसमें 7,000 वर्ग मिमी AirFlow VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो लंबे इस्तेमाल के दौरान भी इसे ठंडा रखता है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें