Redmi Note 14 SE 5G launch : अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। Redmi भारत में आज नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Redmi Note 14 SE 5G है। यह अपकमिंग मॉडल वैसे तो Redmi Note 14 5G सीरीज का हिस्सा होगा, जिसे कंपनी ने दिसंबर 2024 में लॉन्च किया था। फिलहाल अभी इस सीरीज में Redmi Note 14 5G, Redmi Note 14 Pro 5G और Redmi Note 14 Pro+ 5G शामिल है, लेकिन कंपनी आज इस सीरीज में Note 14 SE 5G को भी पेश करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर का यूज किया जाएगा। साथ ही इसमें 16GB का RAM भी मिलेगा। अब आइए इस फोन की कीमत और उसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे जानते हैं।
Redmi ने हाल ही में X पर पोस्ट कर Note 14 SE 5G की लॉन्च डेट की जानकारी दी थी। जिसमें बताया गया कि यह हैंडसेट एक कॉम्पिटेटिव प्राइस में लॉन्च होगा। इसे देखकर कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है। हालांकि, इस समय Redmi Note 14 की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, Redmi Note 14 pro और Note 14 pro+ की कीमत 23,999 रुपये और 29,999 रुपये है।
Redmi Note 14 SE 5G का स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 14 SE 5G का कैमरा
कैमरे की बात करें तो Note 14 5G में ट्रिपल रियर कैमरा होगा, जिसमें 50MP का मेन कैमरा दिया जाएगा, जो Sony LYT-600 सेंसर के साथ मिलेगा। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक मैक्रो लेंस भी दिया जा सकता है, जिससे हर एंगल से फोटोग्राफी करना आसान होगा। बता दें कि यह हैंडसेट चार नए कलर वेरिएंट में आएगा।
फोन में 5100mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। जिससे यह कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाएगा और बार-बार चार्जिंग की दिक्कत नहीं होगी।