Realme P4 5G: अगर आप भी 20,000 रुपये के बजट में स्मार्टफोन खरीदने की तलाश में हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें। दरअसल, realme अपने फ्लैगशिप फोन Realme P4 5G पर डिस्काउंट दे रहा है। इस फोन का बैक डिजाइन आने वाले iPhone 17 Pro से काफी मिलता जुलता है। इस फोन में आपको 6.77-इंच का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले, 4500nits तक की पीक ब्राइटनेस, MediaTek 7400 चिपसेट और 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। इसके अलावा, फोन में कई AI फीचर्स भी दिए गए हैं। चलिए सबसे पहले स्मार्टफोन डील पर एक नजर डालते हैं।
Realme P4 5G पर डिस्काउंट ऑफर
ब्रांड ने कुछ समय पहले Realme P4 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसकी एक्चुअल कीमत 20,999 रुपये है, लेकिन अब कंपनी इस फोन पर एक डील लेकर आई है, जिसके तहत इस स्मार्टफोन को मात्र 18,499 में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, फोन पर एक जबरदस्त बैंक ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप कुछ बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ले सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है, जहां आपको 2000 रुपये की छूट मिलेगी। इन दोनों ऑफर्स को मिलाकर आप फोन को मात्र 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
Realme P4 5G के खास फीचर्स
Realme P4 5G में 6.77-इंच की Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें MediaTek 7400 चिपसेट है। डिवाइस का वजन सिर्फ 185 ग्राम है और यह सिर्फ 7.58mm पतला है।
डिवाइस खास हाइपर विजन AI चिप से लैस है। फोन में कई AI फीचर भी मिलते हैं, जैसे लैंडस्केप जो फोटो को बेहतर बनाने के लिए है। इसके अलावा फोन में AI Eraser और AI Glair Remover भी दिया गया है। डिवाइस में आपको 80W की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है जिसके साथ 7,000mAh की बैटरी मिलती है।
कैमरे की बात करें तो फोन में 50MP का रियर कैमरा है दिया गया है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। यह डिवाइस 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।