Credit Cards

IRCTC: IRCTC ने लागू किया नया नियम, जनरल रिजर्वेशन टिकट अब आधार लिंक अकाउंट से ही होगा बुक

IRCTC: इंडियन रेलवे ने जनरल रिजर्वेशन टिकट बुकिंग को लेकर 1 अक्टूबर से नया नियम लागू किया है। इस नियम के तहत अब कोई भी यात्री जनरल रिजर्वेशन टिकट तभी बुक कर पाएगा जब उसका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होगा।

अपडेटेड Oct 02, 2025 पर 10:58 AM
Story continues below Advertisement
IRCTC New Rule: IRCTC ने लागू किया नया नियम, जनरल रिजर्वेशन टिकट अब आधार लिंक अकाउंट से ही होगा बुक

IRCTC: भारत में ट्रेन से यात्रा करने वालों को अब समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, इंडियन रेलवे ने जनरल रिजर्वेशन टिकट बुकिंग को लेकर 1 अक्टूबर से नया नियम लागू किया है। इस नियम के तहत अब कोई भी यात्री जनरल रिजर्वेशन टिकट तभी बुक कर पाएगा जब उसका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होगा। इसके बाद आधार OTP ऑथेंटिकेशन के जरिए इसे वेरिफाई किया जाएगा। यह नियम इसलिए लाया गया है ताकि फर्जी बुकिंग और टिकट ब्लैक मार्केटिंग को रोका जा सके।

रेल मंत्रालय के अनुसार IRCTC वेबसाइट या एप पर जनरल रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट में टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। इससे फर्जी आईडी, एजेंट्स की टिकटों की कालाबजारी और बॉट्स की बुकिंग पर लगाम लगेगी। साथ ही यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सकेगी और वेटिंग लिस्ट भी कम होगी। हालांकि, यदि आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, तो टिकट बुकिंग में परेशानी आ सकती है। इसलिए अभी इन स्टेप्स को फॉलो करके IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करें...

IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कैसे करें?


अगर आप जनरल रिजर्वेशन टिकट बुक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करना होगा। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें...

  • इसके लिए सबसे पहले आप IRCTC की वेबसाइट पर लॉगिन करें।
  • इसके बाद My Account सेक्शन में जाएं और Authenticate User पर क्लिक करें।
  • अब अपने Aadhaar नंबर या Virtual ID को एंटर करें और Verify Details पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को डालकर सब्मिट करें।

एक बार यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा और आप जनरल रिजर्वेशन टिकट आसानी से बुक कर सकेंगे।

काउंटर बुकिंग में भी बदलाव

अब केवल ऑनलाइन ही नहीं, बल्कि रेलवे स्टेशन के PRS काउंटर से टिकट बुक करते समय भी आपको अपना आधार नंबर देना होगा। काउंटर पर भी वेरिफिकेशन OTP के जरिए होगा। इसका मतलब यह है कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Emirates Airlines: फ्लाइट में अब पावर बैंक का नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल, इस एयरलाइन कंपनी ने लगाया बैन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।