Redmi Turbo 5: 7,500mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द लॉन्च होगा Redmi Turbo 5, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Redmi Turbo 5: Redmi अपने अगले पावरफुल स्मार्टफोन Turbo 5 को लेकर एक बार फिर चर्चा में है। लॉन्च से पहले ही इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। कहा जा रहा है कि ये फोन Turbo 4 के मुकाबले डिजाइन, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस- तीनों मामलों में बड़ा अपग्रेड साबित होगा।

अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 9:13 AM
Story continues below Advertisement
7,500mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द लॉन्च होगा Redmi Turbo 5

Redmi Turbo 5: Redmi अपने अगले पावरफुल स्मार्टफोन Turbo 5 को लेकर एक बार फिर चर्चा में है। लॉन्च से पहले ही इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। कहा जा रहा है कि ये फोन Turbo 4 के मुकाबले डिजाइन, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस- तीनों मामलों में बड़ा अपग्रेड साबित होगा। खास बात यह है कि इसमें 6.5-इंच की LTPS स्क्रीन, 1.5K रेजोल्यूशन और मेटल फ्रेम जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Redmi Turbo 5 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से अनुवादित) ने एक सब-ब्रांड के मिड-रेंज फोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक किए हैं। Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, ये डिटेल्स Redmi Turbo 5 से जुड़ी हैं। अगर ये सही है, तो हैंडसेट में 6.5-इंच LTPS फ्लैट डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन के साथ मिलेगा। साथ ही फोन में 7,500mAh की बड़ी बैटरी की मिलेगी जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, जो Turbo 4 की 6,550mAh बैटरी से काफी बड़ा अपग्रेड है।


इसके अलावा, कहा जा रहा है कि Redmi Turbo 5 में मेटल फ्रेम और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। फोन को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग भी मिल सकती है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2026 की शुरुआत में Redmi Turbo 5 को लॉन्च किया जा सकता है। पहले कहा गया था कि फोन में 6.6-इंच डिस्प्ले और मेटल फ्रेम मिलेगा। बताया जा रहा है कि ग्लोबली, ये हैंडसेट Poco X8 Pro के नाम से लॉन्च हो सकता है। और इसमें MediaTek Dimensity 8500-Ultra चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है।

Turbo 5 के आने से पहले उसके पिछले मॉडल Redmi Turbo 4 की बात करें, तो इसे इस साल 2 जनवरी को चीन में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 6.67-इंच 1.5K रेजोल्यूशन डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,920Hz PWM डिमिंग और 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस जैसे हाई-एंड फीचर्स थे। परफॉर्मेंस के लिए इसमें 4nm MediaTek Dimensity 8400-Ultra चिपसेट और Mali-G720 MC6 GPU दिया गया था, जिसने इसे अपने सेगमेंट का एक बेहद पावरफुल डिवाइस बना दिया था।

Redmi Turbo 4 में 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज दी गई थी। कैमरे की बात करें तो फोन में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस था। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया था।

यह भी पढ़ें: ChatGPT: OpenAI फ्री में दे रहा है ChatGPT Go का एक साल का सब्सक्रिप्शन! जानिए कैसे कर सकते हैं एक्टिवेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।