Redmi Turbo 5: Redmi अपने अगले पावरफुल स्मार्टफोन Turbo 5 को लेकर एक बार फिर चर्चा में है। लॉन्च से पहले ही इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। कहा जा रहा है कि ये फोन Turbo 4 के मुकाबले डिजाइन, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस- तीनों मामलों में बड़ा अपग्रेड साबित होगा। खास बात यह है कि इसमें 6.5-इंच की LTPS स्क्रीन, 1.5K रेजोल्यूशन और मेटल फ्रेम जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Redmi Turbo 5 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से अनुवादित) ने एक सब-ब्रांड के मिड-रेंज फोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक किए हैं। Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, ये डिटेल्स Redmi Turbo 5 से जुड़ी हैं। अगर ये सही है, तो हैंडसेट में 6.5-इंच LTPS फ्लैट डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन के साथ मिलेगा। साथ ही फोन में 7,500mAh की बड़ी बैटरी की मिलेगी जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, जो Turbo 4 की 6,550mAh बैटरी से काफी बड़ा अपग्रेड है।
इसके अलावा, कहा जा रहा है कि Redmi Turbo 5 में मेटल फ्रेम और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। फोन को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग भी मिल सकती है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2026 की शुरुआत में Redmi Turbo 5 को लॉन्च किया जा सकता है। पहले कहा गया था कि फोन में 6.6-इंच डिस्प्ले और मेटल फ्रेम मिलेगा। बताया जा रहा है कि ग्लोबली, ये हैंडसेट Poco X8 Pro के नाम से लॉन्च हो सकता है। और इसमें MediaTek Dimensity 8500-Ultra चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है।
Turbo 5 के आने से पहले उसके पिछले मॉडल Redmi Turbo 4 की बात करें, तो इसे इस साल 2 जनवरी को चीन में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 6.67-इंच 1.5K रेजोल्यूशन डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,920Hz PWM डिमिंग और 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस जैसे हाई-एंड फीचर्स थे। परफॉर्मेंस के लिए इसमें 4nm MediaTek Dimensity 8400-Ultra चिपसेट और Mali-G720 MC6 GPU दिया गया था, जिसने इसे अपने सेगमेंट का एक बेहद पावरफुल डिवाइस बना दिया था।
Redmi Turbo 4 में 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज दी गई थी। कैमरे की बात करें तो फोन में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस था। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया था।