Credit Cards

Samsung Unpacked 2025: सैमसंग के अनपैक्ड इवेंट का ऐलान, फोल्डेबल फोन के साथ गैलेक्सी वॉच भी होगा लॉन्च

Samsung Unpacked 2025: कंपनी इसे अब तक का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल फोन बता रही है। तुलना करें तो गैलेक्सी Z फोल्ड6 की मोटाई 5.6 मिमी थी, जबकि पिछले साल कोरिया और चीन में आया स्पेशल एडिशन Z फोल्ड सिर्फ 4.9 मिमी मोटा था। गैलेक्सी Z फोल्ड के साथ-साथ सैमसंग इस बार गैलेक्सी Z फ्लिप7 और उसका एक सस्ता वेरिएंट गैलेक्सी Z फ्लिप7 FE भी लॉन्च कर सकता है

अपडेटेड Jun 24, 2025 पर 8:04 PM
Story continues below Advertisement
Samsung Galaxy Z Fold 6: सैमसंग ने अपने अगले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की तारीख का ऐलान कर दिया है।

काफी इंतजार के बाद आखिरकार सैमसंग ने अपने अगले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की तारीख का ऐलान कर दिया है। इस इवेंट में कंपनी अपने नए फोल्डेबल फोन के साथ-साथ कुछ नए पहनने वाले डिवाइस भी पेश कर सकती है।इस बार सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 9 जुलाई को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में होगा, जिसकी जानकारी कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज़ में दी है। सैमसंग इस इवेंट में अपने नए फोल्डेबल फोन – गैलेक्सी Z फोल्ड7 या हो सकता है गैलेक्सी Z फोल्ड7 अल्ट्रा  को पेश कर सकता है।

सबसे पतला फोल्डेबल फोन होगा लॉन्च

कंपनी इसे अब तक का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल फोन बता रही है। तुलना करें तो गैलेक्सी Z फोल्ड6 की मोटाई 5.6 मिमी थी, जबकि पिछले साल कोरिया और चीन में आया स्पेशल एडिशन Z फोल्ड सिर्फ 4.9 मिमी मोटा था। गैलेक्सी Z फोल्ड के साथ-साथ सैमसंग इस बार गैलेक्सी Z फ्लिप7 और उसका एक सस्ता वेरिएंट गैलेक्सी Z फ्लिप7 FE भी लॉन्च कर सकता है।


 गैलेक्सी वॉच का भी आएगा नया मॉडल

वहीं, अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी गैलेक्सी वॉच 8 का नया मॉडल भी ला सकती है, जिसमें रोटेटिंग बेज़ल और गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा जैसा स्क्वेयर और सर्कल का मिला-जुला डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। सैमसंग ने जानकारी दी है कि भारत में ग्राहक अब सिर्फ ₹2,000 की टोकन राशि देकर अगली जेनरेशन के गैलेक्सी डिवाइस को प्री-रिजर्व कर सकते हैं। प्री-रिजर्व करने वालों को डिवाइस की खरीद पर ₹5,999 तक के फायदे मिल सकते हैं और उन्हें जल्दी डिलीवरी का भी फायदा मिलेगा।

आप,  Samsung.com, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Amazon.in, Flipkart.com और देशभर के दूसरे बड़े रिटेल स्टोर्स से यह प्री-रिजर्वेशन कर सकते हैं। सैमसंग का अनपैक्ड इवेंट ब्रुकलिन में आयोजित होगा। यह इवेंट भारत में 9 जुलाई की शाम 7:30 बजे से Samsung.com, Samsung Newsroom India और Samsung India के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। सैमसंग ने इशारा किया है कि उसका नया गैलेक्सी लाइनअप न सिर्फ शानदार डिज़ाइन और एआई तकनीक को दिखाएगा, बल्कि यह सिर्फ ऐप्स और टूल्स का सेट नहीं, बल्कि ऐसा स्मार्ट साथी होगा जो यूज़र की जरूरतों को समझकर वैसी ही प्रतिक्रिया देगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।