देशभर में पानी की बढ़ती कमी ने घरों में पानी की टंकियों को भरने की समस्या और बढ़ा दी है। अक्सर लोग सुबह या किसी समय टंकी भरने के लिए मोटर ऑन करते हैं, लेकिन टंकी जल्दी भर जाने के बावजूद पानी गिरता रहता है। इससे बिजली का बिल बढ़ता है और पानी भी बेकार होता है। इस आम लेकिन बड़ी समस्या को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की एक कंपनी ने स्मार्ट वॉटर कंट्रोलर डिवाइस विकसित किया है। ये डिवाइस टंकी और मोटर को एक साथ जोड़कर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है।