भारत में 8% बढ़ी स्मार्टफोन की बिक्री, iPhone 16 की मांग सबसे ज्यादा

भारत में इस साल की दूसरी तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच स्मार्टफोन की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। काउंटरपॉइंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन की बिक्री नंबर के हिसाब से 8% बढ़ी है, जबकि होल सेल रेट के हिसाब से इसमें 18% की तेजी आई है।

अपडेटेड Jul 31, 2025 पर 10:05 AM
Story continues below Advertisement
भारत में iPhone 16 की मांग सबसे ज्यादा

भारत में इस साल की दूसरी तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच स्मार्टफोन की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। काउंटरपॉइंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन की बिक्री नंबर के हिसाब से 8% बढ़ी है, जबकि होल सेल रेट के हिसाब से इसमें 18% की तेजी आई है। इसका मतलब है कि न केवल ज्यादा स्मार्टफोन बेचे गए बल्कि लोग पहले से ज्यादा महंगे फोन भी खरीदने लगे हैं।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone 16 इस तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा है। वहीं, अगर ब्रांड की बात करें तो सबसे ज्यादा स्मार्टफोन Vivo ने बेचे हैं। हालांकि, कमाई के मामले में Samsung और Apple सबसे आगे रहे। क्योंकि इनके फोन महंगे होते हैं। कंपनियों ने इस बार भारी छूट, आसान किस्तें और खास ऑफर्स देकर लोगों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए अट्रैक्ट किया है। इसके अलावा देश की आर्थिक स्थिति में सुधार और महंगाई में थोड़ी कमी होने से भी लोगों का भरोसा बढ़ा है जिस वजह से उन्होंने ज्यादा खरीदारी की।

प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ी


एक बात यह रही कि इस बार लोगों ने महंगे स्मार्टफोन को भी बड़ी संख्या में खरीदा है। यह दूसरी तिमाही अब तक की सबसे बेहतर रही है खासकर कीमत के मामले में। इससे यह साफ हो गया है कि अब लोग प्रीमियम स्मार्टफोन में भी दिलचस्पी ले रहे हैं और टेक्नोलॉजी को लेकर ज्यादा जागरूक हो गए हैं।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वॉल्यूम यानी कितने स्मार्टफोन बेचे गए, उस लिहाज से Vivo की बाजार में 20% हिस्सेदारी रही, Samsung की 16%, Oppo की 13%, Realme की 10% और Xiaomi की 8 रही। वहीं कीमत के हिसाब से Samsung और Apple की हिस्सेदारी 23-23% रही, जबकि Vivo की 15%, Oppo की 10% और Realme की 6% हिस्सेदारी रही। अगर एक तरह से कहें तो यह तिमाही स्मार्टफोन कंपनियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई है और इससे साफ है कि भारत में स्मार्टफोन की मांग फिर से तेजी से बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें : Ulefone ने पेश किए Armor 33 और Armor 33 Pro रग्ड स्मार्टफोन्स, 22,500mAh बैटरी के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Jul 31, 2025 10:04 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।