Apple के नए iPhone 17 Pro और Pro Max पर नजर रखने वाले खरीदारों को इस लॉन्च सप्ताह में निराशा का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि रिटेलर्स ने दुकानों में सीमित स्टॉक की चेतावनी दी है। जो ग्राहक टॉप-एंड मॉडल लेना चाहते हैं, उन्हें Apple के अपने आउटलेट या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का रुख करना पड़ सकता है। इंडस्ट्री सूत्रों का कहना है कि इस कमी का कारण Apple का काफी विस्तारित रिटेल नेटवर्क है, जो अब 500 शहरों में फैला हुआ है, जिससे iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल के प्रति स्टोर आवंटन में कमी आई है।