Get App

भारत में iPhone 17 Pro और Pro Max की कमी, लॉन्च वीक में ग्राहकों को मिल सकता है झटका

भारत में iPhone 17 के लिए प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू हुए। वहीं, 19 सितंबर से इसकी उपलब्धता शुरू हो जाएगी। लेकिन रिटेलर्स का कहना है कि आवंटन बेस मॉडल की ओर ज्यादा झुका हुआ है। आमतौर पर 500 यूनिट की डिलीवरी में, लगभग 50 Pro यूनिट और लगभग 10 Pro Max डिवाइस होते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 5:16 PM
भारत में iPhone 17 Pro और Pro Max की कमी, लॉन्च वीक में ग्राहकों को मिल सकता है झटका
भारत में iPhone 17 Pro और Pro Max की कमी, लॉन्च वीक में ग्राहकों को मिल सकता है झटका

Apple के नए iPhone 17 Pro और Pro Max पर नजर रखने वाले खरीदारों को इस लॉन्च सप्ताह में निराशा का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि रिटेलर्स ने दुकानों में सीमित स्टॉक की चेतावनी दी है। जो ग्राहक टॉप-एंड मॉडल लेना चाहते हैं, उन्हें Apple के अपने आउटलेट या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का रुख करना पड़ सकता है। इंडस्ट्री सूत्रों का कहना है कि इस कमी का कारण Apple का काफी विस्तारित रिटेल नेटवर्क है, जो अब 500 शहरों में फैला हुआ है, जिससे iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल के प्रति स्टोर आवंटन में कमी आई है।

भारत में iPhone 17 के लिए प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू हुए। वहीं, 19 सितंबर से इसकी उपलब्धता शुरू हो जाएगी। लेकिन रिटेलर्स का कहना है कि आवंटन बेस मॉडल की ओर ज्यादा झुका हुआ है। आमतौर पर 500 यूनिट की डिलीवरी में, लगभग 50 Pro यूनिट और लगभग 10 Pro Max डिवाइस होते हैं। रिटेलर्स ने Moneycontrol को बताया कि 512GB और 1TB जैसे हाई-कैपेसिटी वर्जन की स्थिति और भी खराब है, क्योंकि ये बेहद कम उपलब्ध हैं।

एक रिटेलर्स ने कहा, "लॉन्च के दिन आने वाले ग्राहक आमतौर पर Pro या Pro Max, और अक्सर टॉप-एंड स्टोरेज मॉडल चाहते हैं। लेकिन हमें उस मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त यूनिट नहीं मिलती हैं।"

कमी का सबसे ज्यादा असर उन रिटेलर्स पर पड़ा है जो एडवांस बुकिंग लेते हैं, लेकिन अब वे ग्राहकों से किए वादे पूरे नहीं कर पा रहे हैं। कुछ रिटेलर्स खरीदारों को दूसरे वेरिएंट की ओर आकर्षित करने की कोशिश करते हैं, जबकि कुछ एप्पल के अपने चैनलों से ही चूक जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें