रिलायंस जियो ने इंडिया मोबाइल कॉंग्रेस 2025 के दौरान देश का पहला 'सेफ्टी फर्स्ट' मोबाइल फोन JioBharat लॉन्च किया है, जिसकी कीमत केवल ₹799 है। खासतौर पर इसे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा और संपर्क बनाए रखने के लिए डिजाइन किया गया है। यह फोन न केवल स्मार्ट फीचर्स से लैस है बल्कि यूजर्स को स्कैम और धोखाधड़ी से बचाने में भी सक्षम है।