Upcoming smartphones: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, स्मार्टफोन कंपनिया अक्टूबर 2025 में नए फोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इस बार मार्केट में Motorola, Vivo और Realme के नए स्मार्टफोन शामिल होंगे, जो अलग-अलग सेगमेंट में ग्राहकों को लुभाएंगे। अब सवाल यह उठता है कि ये स्मार्टफोन कब लॉन्च होंगे, इनके संभावित फीचर्स क्या होंगे और कीमत कितनी हो सकती है? चलिए डिटेल में जानते हैं।
भारत में अक्टूबर महीने में Motorola Edge 60 Neo 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है। Motorola के इस फोन में 6.36-इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रेजोल्यूशन और 3000 तक की निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। इस फोन का डिस्प्ले Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आएगा। यह फोन MediaTek Dimensity 7400 SoC के साथ 12GB तक की RAM के साथ पेश किया जाएगा।
इस अपकमिंग स्मार्टफोन Edge 60 Neo 5G में 5200mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 68W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। Motorola के इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके साथ ही 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 10MP टेलीफोटो सेंसर मिलेगा। इसके अलावा, Edge 60 Neo 5G में 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा।
अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo X300 Pro को 13 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट और 12GB तक की RAM के साथ आएगा। Vivo के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 200MP का सेंसर भी मिलेगा, जो पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर है। इसके साथ ही Vivo के इस फोन में यूजर्स को एक से एक एडवांस कैमरा फीचर्स मिलेंगे।
Realme जल्द ही भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन GT 8 Pro को लॉन्च कर सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं किया गया है। यह फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन को टीज करते हुए कंपनी ने बताया कि इसने 4 मिलियन AnTuTu पॉइंट हासिल किए हैं।
Realme का दावा है कि इस फोन में 2K AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और ब्राइटनेस 7000 निट्स होगा। इसके साथ ही फोन में 7000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 120W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। फोन में 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलेगा, जो 3X ऑप्टिकल जूम और 12X लॉसलेस जूम सपोर्ट करेगा। यह फोन Android 16 पर बेस्ड Realme UI 7 पर रन करेगा।
Realme ने कन्फर्म किया है कि वह अपना नया स्मार्टफोन Realme 15x 5G को 1 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करेगा। यह फोन अफोर्डेबल मिड रेंज में लॉन्च होगा। कंपनी के मुताबिक, अपकमिंग फोन में 7000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, जो 60 वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। यह फोन IP69 रेटिंग के साथ मार्केट में लॉन्च होगा। कैमरे की बात करें तो Realme 15x 5G में 50 MP का प्राइमरी रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मिलेगा।