जॉब बदलने पर आसानी से करें PF अकाउंट ट्रांसफर, बस अपनाएं ये टिप्स, हो जाएगा काम

अगर आप कभी भी अपनी प्राइवेट जॉब के दौरान कंपनी बदलते हैं, तो आपको अपने PF अकाउंट को भी नई कंपनी में ट्रांसफर करना पड़ता है। कुछ कंपनियां तो UAN नंबर लेकर डायरेक्ट ट्रांसफर कर लेती हैं, लेकिन कई कंपनियां कर्मचारी को ही PF अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए कहती हैं।

अपडेटेड Sep 08, 2025 पर 9:35 AM
Story continues below Advertisement
जॉब बदलने पर आसानी से करें PF अकाउंट ट्रांसफर, बस अपनाएं ये टिप्स, हो जाएगा काम

How to Transfer PF Account : अगर आप कभी भी अपनी प्राइवेट जॉब के दौरान कंपनी बदलते हैं, तो आपको अपने PF अकाउंट को भी नई कंपनी में ट्रांसफर करना पड़ता है। कुछ कंपनियां तो UAN नंबर लेकर डायरेक्ट ट्रांसफर कर लेती हैं, लेकिन कई कंपनियां कर्मचारी को ही PF अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए कहती हैं। ऐसे में कर्मचारियों को समझ नहीं आता की खुद अकाउंट को ट्रांसफर कैसे किया जाए। तो आज हम आपको इस आर्टिकल में PF अकाउंट ट्रांसफर करने की जानकारी देंगे।

PF ट्रांसफर करने से सभी मेंबर आईडी एक जगह आ जाती हैं

Axis Bank Dot Com की रिपोर्ट के मुताबिक, PF अकाउंट ट्रांसफर करना जरूरी है, ताकि आपके अकाउंट में पैसे जमा होते रहें, जो रिटायरमेंट के बाद आपको एक साथ मिलेंगे। भले ही आपका UAN (Universal Account Number) सेम हो, लेकिन आपने पीएफ अकाउंट ट्रांसफर नहीं किया है तो जब-जब आप कंपनी बदलेंगे तो आपकी मेंबर आईडी चेंज होती रहेगी। जिससे आपकी बचत और उस पर मिलने वाले ब्याज को ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है। वहीं, PF अकाउंट ट्रांसफर करने से सभी मेंबर आईडी एक जगह आ जाती हैं, जिससे मैनेजमेंट आसान हो जाता है।


PF ट्रांसफर करने के लिए क्या चाहिए?

  • UAN आपका यूनिक पीएफ अकाउंट नंबर है, जो हर कर्मचारी के लिए जरूरी है।
  • KYC दस्तावेज: आधार कार्ड, पैन कार्ड या बैंक खाते की जानकारी। ये दस्तावेज आपके UAN से लिंक होने चाहिए।
  • कंपनी डिटेल्स: पुरानी और नई कंपनी का इस्टैब्लिशमेंट नंबर और पीएफ अकाउंट नंबर चाहिए होगा।
  • फॉर्म 13 की जरूरत पड़ेगी, यह ट्रांसफर क्लेम फॉर्म है, जिसे भरकर जमा करना होता है।

कैसे ट्रांसफर करें PF Account?

  • सबसे पहले आप EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और अपने UAN और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • ‘ऑनलाइन सेवाएं’ पर क्लिक करें और ‘वन मेंबर-वन EPF अकाउंट (Transfer Request)’ ऑप्शन चुनें।
  • अपनी निजी जानकारी वेरीफाई करें और पुरानी व नई कंपनी की डिटेल्स भरें।
  • Get Details पर क्लिक करें, जिससे आपके पुराने PF खाते की जानकारी दिखेगी।
  • आप क्लेम फॉर्म को वेरीफाई कर ने लिए अपनी पुरानी या नई कंपनी में से किसी एक को चुनें, जिसके पास डिजिटल सिग्नेचर (DSC) हो।
  • इसके बाद आपको मेंबर आईडी या UAN डालना पड़ सकता है।
  • फिर अपने UAN से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP पाने के लिए Get OTP पर क्लिक करें। फिर OTP दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।

PF ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए ये शर्तें पूरी होनी चाहिए

  • वेरिफाई करें कि आपका UAN एक्टिव है, और उससे एक एक्टिव मोबाइल नंबर लिंक है।
  • आधार, बैंक डिटेल्स और पुरानी नौकरी से निकलने की तारीख UAN में अपडेट होनी चाहिए।
  • आपकी कंपनी द्वारा e-KYC को अप्रूव किया होना चाहिए।
  • एक मेंबर आईडी के लिए केवल एक ट्रांसफर रिक्वेस्ट की इजाजत है।

पीएफ ट्रांसफर की स्थिति कैसे चेक करें?

आप सदस्य ई-सेवा पोर्टल पर “ऑनलाइन सेवाएं” में जाकर ‘क्लेम स्टेटस ट्रैक करें’ ऑप्शन चुनकर अपने ट्रांसफर का स्टेटस देख सकते हैं। जैसे ही आपकी कंपनी इसे अप्रूव कर देगी, स्टेटस बदलकर ‘कंपनी द्वारा अप्रूव, फील्ड ऑफिस में लंबित’ दिखने लगेगी।

PF ऑनलाइन ट्रांसफर करने के फायदे

  • सुविधानजक और तेज प्रकिया।
  • सभी ईपीएफ खातों को जोड़ कर एक जगह लाता है।
  • खाते पर निरंतर ब्याज दर मिलता रहता है।
  • स्थानांतरण स्थिति की पारदर्शी ट्रैकिंग।
  • कंपनी पर निर्भरता कम करता है।
  • बिना क्लेम किए गए खातों को रोकता है।

यह भी पढ़ें: Chip Revolution in India: पहली बार टेलीकॉम सिस्टम में लगी स्वदेशी चिप, भारत की ऊंची छलांग, मिला खास सर्टिफिकेट

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 08, 2025 9:33 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।