Credit Cards

Travel: दुनिया की वो 10 जगहे जो है सबसे भीड़-भाड़ वाली मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जहां मिलेगा यात्रा का एक अनोखा अनुभव

Travel: घूमना किसे पसंद नहीं! लेकिन जब किसी जगह पर ज्यादा भीड़ हो तो सुकून का सफर भी अक्सर चुनौती बन जाता है। कुछ टूरिस्ट डेस्टिनेशंस इतने लोकप्रिय हो चुके हैं कि वहां जाने पर आपको भीड़ के बीच अपनी जगह बनानी पड़ती है। आइए जानते हैं ऐसी दुनियाभर की मशहूर जगहें, जहां हर वक्त एक अलग-सा जोश, चहल-पहल और भीड़ रहती है।

अपडेटेड Aug 16, 2025 पर 14:37
Story continues below Advertisement
घूमना किसे पसंद नहीं! लेकिन जब किसी जगह पर ज्यादा भीड़ हो तो सुकून का सफर भी अक्सर चुनौती बन जाता है। कुछ टूरिस्ट डेस्टिनेशंस इतने लोकप्रिय हो चुके हैं कि वहां जाने पर आपको भीड़ के बीच अपनी जगह बनानी पड़ती है। आइए जानते हैं ऐसी दुनियाभर की मशहूर जगहें, जहां हर वक्त एक अलग-सा जोश, चहल-पहल और भीड़ रहती है। अगर आप शोर-शराबे के साथ रोमांचक यात्रा करना चाहते हैं तो ये डेस्टिनेशंस आपके लिए ही हैं।

वेनिस, इटली
वेनिस को पानी में बसा शहर कहा जाता है। यहां की गलियां, खूबसूरत नहरें और गंडोला राइड्स दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करती हैं। त्योहारी सीजन या समर वेकेशन के दौरान हर चौराहे, पुल और बाजार में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है, जिससे कभी-कभी पानी की सैर भी कतार में खड़े होकर करनी पड़ती है।

बैंकॉक, थाईलैंड
बैंकॉक मौज-मस्ती और रंगीन बाजारों का शहर है। यहां के मंदिर, शानदार नाइटलाइफ, स्ट्रीट फूड और शॉपिंग सेंटर पर्यटकों का ध्यान खींचते हैं। वीकेंड, नए साल या त्योहार के वक्त यहां इतनी भीड़ होती है कि सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो जाता है, फिर भी लोग यहां आना बेहद पसंद करते हैं।

माचू पिच्चू, पेरू
माचू पिच्चू एक पहाड़ी के ऊपर बसा ऐतिहासिक शहर है, जिसकी रहस्यमय खूबसूरती देखने हजारों लोग इकट्ठा होते हैं। यहां प्रवेश सीमित है, फिर भी टिकट मिलने का इंतजार लंबा हो सकता है। हर दिन तड़के भारी संख्या में लोग ट्रेकिंग करके इस अद्भुत जगह की झलक पाने पहुँच जाते हैं।

बार्सिलोना, स्पेन
बार्सिलोना रंग-बिरंगे आर्ट और गॉथिक आर्किटेक्चर के साथ-साथ अपने समुंदर किनारे के लिए भी प्रसिद्ध है। सिटी सेंटर, सागरदा फेमिलिया चर्च और बीचफ्रंट पर सालभर टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है। कभी-कभी पर्यटक भीड़ से परेशान होकर शांत जगहों की ओर निकल जाते हैं।

दुबई, यूएई
दुबई में मॉर्डन लाइफ, आलीशान मॉल, बुर्ज खलीफा, रेगिस्तानी सफारी और लग्जरी अनुभवों के लिए दुनिया भर से लोग पहुंचते हैं। खासकर छुट्टियों के दिनों में एयरपोर्ट, शॉपिंग मॉल और टूरिस्ट स्पॉट्स, हर जगह सिर्फ भीड़ ही भीड़ नजर आती है।

रोम, इटली
रोम का ऐतिहासिक गंतव्य किसी परी-कथा से कम नहीं। यहां के कोलोसियम, फाउंटेन और चर्चों पर फोटो खींचाने के लिए लम्बी लाइन लग जाती है। गर्मी के मौसम में रोम घूमना हो तो एडवांस बुकिंग करना बेहतर है, वरना आपको भीड़ के बीच धैर्य रखना होगा।

पेरिस, फ्रांस
पेरिस को लवर्स की सिटी कहा जाता है, लेकिन हकीकत में यहां का हर फेमस स्पॉट चाहे एफिल टावर हो या लूव्र म्यूजियम पर्यटकों के कारण भरा रहता है। गर्मी के मौसम या स्कूल हॉलीडे में यहां घूमना मतलब हर जगह लाइन में लगना।

न्यूयॉर्क, यूएसए
न्यूयॉर्क सिटी न कभी सोती है और न ही यहां से भीड़ कम होती है। टाइम्स स्क्वायर, सेंट्रल पार्क, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी जैसी जगहें दिन-रात चहल-पहल से भरी रहती हैं। यहां का रन-रनाता माहौल और भीड़ भी अपने आप में एक अलग अनुभव है।

फुकेत, थाईलैंड
फुकेत अपने खूबसूरत समुद्र तटों, शानदार रिसॉर्ट्स और नाइट पार्टियों के लिए जाना जाता है। छुट्टियों और पीक सीजन में यहां हर रिसॉर्ट, बीच और बाजार में सिर्फ पर्यटक ही पर्यटक नजर आते हैं। बीच पर शाम के वक्त वाकई तिल रखने की जगह नहीं बचती।

Story continues below Advertisement


टोक्यो, जापान
टोक्यो जापान की हाईटेक राजधानी है जहां दिन हो या रात, मशहूर इलाकों में भारी भीड़ होती है। शिबुया क्रॉसिंग, हाराजुकू बाजार और टेम्पल्स में रंग-बिरंगे कपड़ों में घूमते लोग, हर तरफ भीड़ और उत्सव का माहौल दिखता है।