Dolphin Destinations in India: डॉल्फिन पानी में रहने वाला बेहद सुंदर और अनोखा जीव है। कई देशों में डॉल्फिन शो होते हैं जहां वह करतब दिखाती हैं और डांस भी करती हैं। आमतौर पर लोग इन्हें विदेशी बीचों या क्रूज ट्रिप्स से जोड़ते हैं, लेकिन भारत में भी कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जहां आप डॉल्फ़िन को करीब से देख सकते हैं। यहां वे अपनी प्राकृतिक जगह पर खुलकर खेलती हुई दिखाई देती हैं और यह अनुभव किसी भी प्रकृति प्रेमी के लिए यादगार हो सकता है।
ओडिशा की चिलिका झील, जिसे भारत की डॉल्फिन कैपिटल भी कहा जाता है। यहां डॉल्फ़िन खास तौर पर सतपद और रंभा के पास ज़्यादा नज़र आती हैं। नवंबर से फरवरी तक का ठंड का मौसम यहां घूमने का सबसे अच्छा समय होता है, क्योंकि इस दौरान सैकड़ों प्रवासी पक्षी भी झील की खूबसूरती बढ़ा देते हैं और डॉल्फिन देखने का अनुभव और भी खास बन जाता है।
बिहार में सुल्तानगंज से कहलगांव तक का यह इलाका गंगा की दुर्लभ गैंगेटिक रिवर डॉल्फिन के लिए सुरक्षित जगह माना जाता है। मीठे पानी में रहने वाली यह डॉल्फिन लगभग अंधी होती है और अपने रास्ते को पहचानने के लिए आवाज की मदद लेती है, जिसे इकोलोकेशन कहते हैं। अगर आप इसे देखना चाहते हैं, तो अक्टूबर से मार्च के बीच का समय सबसे अच्छा होता है, क्योंकि तब पानी साफ रहता है और डॉल्फ़िन देखने का मौका ज़्यादा मिलता है।
अंडमान और निकोबार के साफ और शांत पानी में बॉटलनोज, स्पिनर और इंडो-पैसिफ़िक हंपबैक जैसी कई डॉल्फिन प्रजातियां अक्सर देखी जाती हैं। यहां हैवलॉक आइलैंड और नॉर्थ बे डॉल्फिन क्रूज के लिए सबसे पसंदीदा जगहें हैं। अगर आप खुले समुद्र में डॉल्फिन देखने का मजा लेना चाहते हैं, तो नवंबर से अप्रैल के बीच का समय सबसे अच्छा माना जाता है, जब मौसम भी साफ और यात्रा के लिए अनुकूल रहता है
लक्षद्वीप का नीला और साफ पानी स्पिनर और कॉमन डॉल्फिन को देखने के लिए बेहद शानदार जगह माना जाता है। यहां डॉल्फिन को पानी में घूमते, उछलते और खेलते देखना किसी भी समुद्री जीवन के शौकीन के लिए यादगार अनुभव बन जाता है। इन्हें करीब से देखने का सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च तक का सूखा मौसम है, जब मौसम साफ रहता है और समुद्र भी शांत होता है।