भारत में पहाड़ों और हिल स्टेशन का आनंद अब रोपवे या केबल कार की शानदार सैर के साथ और भी मजेदार हो गया है। ये रोपवे न केवल यात्रा को आसान बनाते हैं, बल्कि ऊंची जगह से घाटियों, जंगलों, झीलों और हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों के अद्भुत दृश्य भी दिखाते हैं।
अगर आप भी ट्रैवल और एडवेंचर के शौकीन हैं तो भारत की ये बेस्ट रोपवे राइड्स आपकी ट्रैवल लिस्ट का हिस्सा जरूर होनी चाहिए।
गुलमर्ग गोंडोला (जम्मू-कश्मीर)
भारत की सबसे ऊंची और लंबी केबल कारों में से एक गुलमर्ग गोंडोला में बैठकर आप हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों और हरे-भरे जंगलों का अलौकिक नजारा देख सकते हैं। यह एडवेंचर्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट राइड है।
औली रोपवे (उत्तराखंड)
जॉशीमठ से औली तक फैली यह 4 किलोमीटर की रोपवे राइड आपको नैसर्गिक सुंदरता के बीच ले जाती है। सर्दियों में यहां स्कीइंग के लिए लोग आते हैं, जबकि अन्य मौसमों में पर्वत और झरनों का अद्भुत दृश्य देखने को मिलता है।
वैष्णो देवी रोपवे (जम्मू-कश्मीर)
तीर्थयात्रियों के लिए वरदान साबित होती यह रोपवे, भारी चढ़ाई को आसान बना देती है। ट्रिकुटा पर्वत के मनमोहक दृश्यों के बीच गुफा मंदिर तक पहुंचना बहुत सरल हो जाता है।
शिमला जाखू रोपवे (हिमाचल प्रदेश)
शिमला के प्रसिद्ध जाखू मंदिर तक ले जाने वाली ये रोपवे केवल 7 मिनट की है, मगर इसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए क्योंकि यहां से शिमला का नजारा लाजवाब दिखाई देता है।
नैनीताल रोपवे (उत्तराखंड)
नैनीताल की झील और घने जंगलों के ऊपर से गुज़रते हुए यह रोपवे एक रोमांच और ताजगी से भरी सैर देती है। इसकी खूबसूरती हर उम्र के यात्रियों को मोहित करती है।
चामुंडी हिल रोपवे (कर्नाटक)
मैसूर के चामुंडी हिल को जोड़ने वाली यह छोटी मगर खूबसूरत रोपवे हरे-भरे जंगल और मैसूर शहर के ऐतिहासिक दृश्यों का आनंद देती है।
लोनावाला टाइगर पॉइंट रोपवे (महाराष्ट्र)
मुंबई-पुणे के बीच स्थित लोनावाला की ये रोपवे बारिश के मौसम में पहाड़ों, झरनों और घाटियों का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करती है।
दार्जीलिंग रोपवे (पश्चिम बंगाल)
दार्जीलिंग की प्रसिद्ध चाय बागानों और हिमालय की चोटियों के ऊपर से गुज़रती इस केबल कार की यात्रा पर्यटकों को बेहद पसंद आती है। यहां से कंचनजंगा पर्वत का दृश्य देखना यादगार होता है।
Story continues below Advertisement