अगर आप यूरोप में बसने का योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। यूरोप के नीदरलैंड में आप अपने सपनों का घर बना सकते हैं, बस इसके लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। नीदरलैंड जो अपनी खूबसूरत ट्यूलिप की खेती और ऐतिहासिक विंड मिल के लिए दुनिया भर में फेमस है, यहां आप कुछ तय शर्तों को पूरी कर यहां के परमानेंट रेजिडेंस बन सकते हैं। ये देश अपनी अलग लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती है। यहां के छोटे-छोटे गांव और शहर संस्कृति और परंपरा से भरपूर हैं।
अगर आप किसी गैर-ईयू या ईईए देश से हैं, तो नीदरलैंड में परमानेंट रेजिडेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये सुविधा आपको तभी मिलेगी जब आप यहां के तय शर्तें को पूरी करेंगे। स्थायी निवास मिलने पर आप लंबे समय तक यहां रह और काम कर सकेंगे। आगे चलकर यह डच नागरिकता का रास्ता भी खोलता है, जिससे आपको सामाजिक सुरक्षा और अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सकता है, बशर्ते आप इसके लिए भी योग्य हों।
स्टेप 1: सबसे पहले अपनी एलिजिबिलिटी की जांच करें और सभी जरूरी दस्तावेज़ इकट्ठा करें।
स्टेप 2: आवेदन इमिग्रेशन एंड नेचुरलाइजेशन सर्विस (IND) की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन या किसी IND डेस्क पर व्यक्तिगत रूप से जमा करें।
स्टेप 3: आवेदन शुल्क का भुगतान करें, जो वर्तमान में 24, 300 यूरो (करीब 26 लाख रुपये) है और यह वापस नहीं किया जाता।
स्टेप 4: अब आपके आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें लगभग 6 महीने या उससे अधिक समय लग सकता है।
स्टेप 5: आवेदन स्वीकृत होने पर अनुमोदन पत्र मिलेगा, जिसके बाद आप IND डेस्क से अपना निवास परमिट प्राप्त कर सकते हैं।
इन डॉक्युमेंट की होगी जरुरत
नीदरलैंड में परमानेंट रेजिडेंस के लिए आवेदन करते समय कुछ जरूरी डॉक्युमेंट सबमिट करने होते हैं। इनमें एक वैध पासपोर्ट, एम्प्लॉयमेंट कॉन्ट्रैक्ट और सैलरी स्लिप , हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़े कागजात, सिविल इंटीग्रेशन एग्जाम सर्टिफिकेट, वर्तमान रेजिडेंस परमिट और नीदरलैंड में आपके रहने का प्रमाण शामिल है।