Credit Cards

कम बजट में विदेश घूमने की है प्‍लान‍िंग, ये सस्ते टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं आपके लिए बेस्ट

पिछले कुछ सालों में भारतीयों का विदेश यात्रा करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं,खासकर एशिया के कई देशों में। हालांकि कई लोग बजट की वजह से हिचकिचाते हैं। यहां कुछ ऐसे बजट-फ्रेंडली इंटरनेशनल डेस्टिनेशन बताए गए हैं जो सस्ते और काफी अच्छे हैं

अपडेटेड Jul 06, 2025 पर 10:17 PM
Story continues below Advertisement
बजट ट्रैवल से आप उन खास जगहों को भी देख सकते हैं जो आमतौर पर लोगों की नजरों से दूर रहती हैं

कोविड के बाद से भारतीयों के बीच विदेशी टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर घूमने जाने का ट्रेंड बढ़ा है। भारतीय टूरिस्ट के लिए एशिया के कई देशों अब टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनते जा रहे हैं। लेकिन ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो पैसों की वजह से विदेश यात्रा पर जाने से कतराते हैं। चाहे आप पहली बार घूमने जा रहे हों या कई बार, कम खर्च में यात्रा करना एक शानदार अनुभव हो सकता है। बजट ट्रैवल से आप उन खास जगहों को भी देख सकते हैं जो आमतौर पर लोगों की नजरों से दूर रहती हैं। वहीं हम आपको ऐसी कुछ जगहों के बारे में बचाने जा रहे हैं, जो बजट के साथ अपने लिए सुकून भरा डेस्टिनेशन हो सकता है।

श्रीलंका

श्रीलंका एक ऐसा सुंदर देश है जो अपनी सादगी के साथ ढेर सारे खास एक्सपीरिएंस देता है। भारत के पास होने के कारण यहां जाना भी आसान है। यहां आपको खूबसूरत समुद्र तट, पुराने ऐतिहासिक शहर, हरियाली से भरे चाय के बागान और वन्य जीवन देखने को मिलता है। आप कोलंबो घूम सकते हैं, फिर गॉल जाकर वहां की पत्थर की गलियों और समंदर किनारे कैफे का मजा ले सकते हैं। नुवारा एलिया और कैंडी जैसे हिल स्टेशन पर ट्रेन से सफर करना यहां के खास अनुभवों में शामिल है।


थाईलैंड

थाईलैंड भारतीय टूरिस्टों के बीच काफी पसंद किया जाने वाला देश है। बैंकॉक और पटाया जैसे शहर यहां अलग-अलग तरह के एक्सपीरिएंस देते हैं। बैंकॉक अपने रंग-बिरंगे स्ट्रीट मार्केट्स, पारंपरिक थाई मसाज और पुराने मंदिरों के लिए मशहूर है, वहीं पटाया एक शांत समुद्री माहौल में आराम करने की जगह है। थाईलैंड में घूमने वालों के लिए फ्लोटिंग मार्केट देखना, कोरल आइलैंड की सैर और शाम की क्रूज राइड जैसी एक्टिविटीज काफी आकर्षक होती हैं, जो सैर और सुकून दोनों का अच्छा मेल देती हैं।

वियतनाम

ई-वीजा और डायरेक्ट फ्लाइट की वजह से वियतनाम अब भारतीय यात्रियों के लिए आसानी से पहुंचने वाला देश बन गया है। हनोई में आप संस्कृति और इतिहास की झलक के साथ हालोंग बे की बोट राइड का आनंद ले सकते हैं। वहीं, हो ची मिन्ह सिटी अपनी फ्रेंच शैली की इमारतों और कॉफी कल्चर के लिए मशहूर है।

बाली

बाली अब सुकून और आरामदायक छुट्टियों का एक पसंदीदा ठिकाना बन गया है। यह जगह खास तौर पर कपल्स और शांति की तलाश वाले लोगों को काफी पसंद आती है। यहां का माहौल कभी शांत तो कभी रोमांच से भरा होता है, जो हर तरह के ट्रैवलर्स को कुछ न कुछ खास अनुभव देता है। उबुद में जहां कला, योग और हरियाली पसंद करने वालों के लिए खास आकर्षण है, वहीं सेमिन्याक और उलुवातु जैसे इलाके सर्फिंग, सुंदर सनसेट और टेस्टी सी-फूड के लिए जाने जाते हैं।

दुबई

दुबई कम समय में विदेश घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह मानी जाती है, खासकर फैमिली ट्रिप या पहली इंटरनेशनल ट्रैवल करने वालों के लिए। यहां देखने और करने के लिए बुर्ज खलीफा, मजेदार रेगिस्तान सफारी, बड़े-बड़े मॉल और पारंपरिक बाजार जैसे बहुत कुछ है। दुबई की खास बात यह है कि यह शहर परंपरा और आधुनिकता को बहुत खूबसूरती से मिलाकर पेश करता है, जिससे यह हर तरह के सैलानियों के लिए एक दिलचस्प टूरिस्ट स्पॉट बन जाता है।

 

Haunted Places: सूरज ढलने के बाद देश के इन जगहों पर जाना है मना! अंधेरे में होता है खतरनाक डर का सामना

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।