Credit Cards

Solo Travel: अकेले घूमने का बना रहे हैं प्लान, ट्रिप से पहले जानें ये जरूरी बातें

सोलो ट्रिप करना एक शानदार अनुभव हो सकता है, लेकिन इसमें कुछ चुनौतियां भी होती हैं। सोलो ट्रिप पर निकलने से पहले सुरक्षा से जुड़ी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं कुछ जरूरी बातों के बारे में

अपडेटेड Jul 04, 2025 पर 12:50 AM
Story continues below Advertisement
सोलो ट्रिप करना न सिर्फ एक रोमांचक अनुभव होता है, बल्कि इससे मन को भी सुकून मिलता है (Photo Credit: Canav)

घुमना-फिरना हर किसी को काफी पसंद होता है। कई लोग को ग्रुप में घुमना पसंद होता है तो कुछ लोगों को सोलो ट्रिप करना पसंद होती हैं। सोलो ट्रिप करना न सिर्फ एक रोमांचक अनुभव होता है, बल्कि इससे मन को भी सुकून मिलता है। लेकिन इसके साथ कुछ चुनौतियां भी आती हैं। जब आप किसी नए देशों में जाते हैं तो वहा की अगल भाषा और रीति-रिवाजों का सामना करते हैं। ऐसे में खुद को धोखाधड़ी और इमरजेंसी जैसी स्थितियों से भी सतर्क रहना जरूरी होता है।

अगर आप सोलो ट्रिप पर जा रहे हैं तो खुद को सुरक्षित रखने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं उन बातों के बारें में

किसी को शेयर करें अपना लोकेशन


अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो अपनी फ्लाइट, होटल और यात्रा प्लान की जानकारी माता-पिता, भाई-बहन या कोई करीबी दोस्त को जरूर दें। उनसे समय-समय पर लगातार संपर्क करते रहें ताकि उन्हें आपकी सुरक्षा का पता रहे। किसी आपात स्थिति में यह बहुत मददगार हो सकता है।

सर्तक रहें

अकेले यात्रा के दौरान आसपास के माहौल को लेकर सतर्क रहना बहुत जरूरी होता है। शराब सीमित मात्रा में लें, महंगी चीजें न दिखाएं और ज्यादा नकदी खुले में न निकालें। टैक्सी लेते समय गाड़ी और ड्राइवर की जानकारी पहले जांचें और अनजान ड्राइवर से बचें। ये छोटी-छोटी सावधानियां आपकी यात्रा को सुरक्षित बना सकती हैं।

इन्ट्यूशन को नजरअंदाज न करें

सोलो ट्रैवल के दौरान अपने अंदर की आवाज यानी इन्ट्यूशन को नजरअंदाज न करें। अगर किसी जगह या इंसान को लेकर कुछ भी गलत महसूस हो, तो बिना देर किए उस माहौल से निकल जाएं। खासकर रात में सुरक्षित वापसी के लिए भरोसेमंद टैक्सी नंबर या सुरक्षित रास्तों की जानकारी पहले से रखें।

होटल का करें अच्छे से चुनाव

सोलो ट्रैवल करते समय जब भी आप रहने की जगह चुनें, तो ऐसी जगह बुक करें जिसकी सफाई और सुरक्षा को लेकर अच्छे रिव्यू हों। सोलो ट्रैवलर्स के लिए हॉस्टल या गेस्टहाउस बेहतर होते हैं, जहां दूसरे यात्री भी हों, जिससे जरूरत पड़ने पर साथ और सुरक्षा मिल सके।

वहां की परंपराएं को जानें

नई जगह पर यात्रा करते समय वहां की परंपराएं, सामाजिक नियम और कानून जानना जरूरी है। इससे आप सम्मान दिखाते हैं और गलतियों से बचते हैं। पारंपरिक जगहों पर सादे कपड़े पहनें और स्थानीय भाषा के कुछ शब्द सीखें। सुरक्षा के लिए जरूरी नंबर जैसे पुलिस, अस्पताल और दूतावास फोन में सेव रखें।

Monsoon Trip: बारिश का लेना चाहते हैं असली मजा, मुंबई से कुछ ही घंटों की दूरी पर है ये खूबसूरत हिल स्टेशन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।