Credit Cards

मानूसन में घूमने का बना रहे हैं प्लान, नॉर्थ इंडिया के इन रोड ट्रिप्स पर जाना न भूलें

मानसून के मौसम में नॉर्थ इंडिया की रोड ट्रिप्स खास एक्सपीरिएंस देती हैं। इन शानदार रोड ट्रिप्स में आपको शांत और हरियाली से ढकी पहाड़ियां जैसे कई खूबसूरत नजारें दिखाई देंगे, जो आपकी जर्नी को और भी खास बना देंगे। ये ट्रिप्स आपकी छुट्टियों में ताजगी और खास पलों का आनंद जोड़ती हैं

अपडेटेड Aug 17, 2025 पर 10:29 PM
Story continues below Advertisement
ये रोड ट्रिप्स आपकी छुट्टियों को और ज्यादा खास बना देंगे(Photo: Canva)

मानसून के मौसम में घूमने का अलग ही मजा होता है। इस मौसम में चारों तरफ केवल हरियाली ही देखने को मिलती है। वहीं इस मौसम में रोड ट्रिप पर जाना का शानदार एक्सपीरिएंस होता है। इस मानसून अगर आप भीड़ से दूर कुछ अलग देखना चाहते हैं, तो नॉर्थ इंडिया की ये रोड ट्रिप्स आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं। इन शानदार रोड ट्रिप्स में आपको शांत और हरियाली से ढकी पहाड़ियां जैसे कई खूबसूरत नजारें दिखाई देंगे, जो आपकी जर्नी को और भी खास बना देंगे।

नॉर्थ इंडिया की ये ये रोड ट्रिप्स आपके सफर में नई ताजगी भर देती हैं। ये रोड ट्रिप्स आपकी छुट्टियों को और ज्यादा खास बना देंगे। आइए जानते हैं इन रोड ट्रिप्स के बारे में।

अमृतसर से धर्मशाला


अमृतसर से धर्मशाला की जर्नी में नेटर और संस्कृति का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है। लगभग 4-5 घंटे का यह सफर हरे-भरे खेतों, तलहटी और घुमावदार पहाड़ी रास्तों से गुजरता है। धर्मशाला और पास के मैक्लोडगंज में बारिश के मौसम में मठों की शांति, चाय के बागान और घाटियों के सुंदर नजारे देखने को मिलते हैं, जो यहां के कैफे और वातावरण को और भी खास और आरामदायक बना देते हैं।

दिल्ली से मसूरी

दिल्ली से मसूरी की जर्नी मानसून के मौसम में आपका दिल जीत लेगी। लगभग 7 घंटे की ड्राइव रास्ते में हरियाली और छोटे-छोटे ढाबों के साथ गुजरती है और जैसे ही आप हिल स्टेशन पहुंचते हैं, बारिश में भीगे पहाड़ और झरने अपनी खूबसूरती और निखार देते हैं। मसूरी में केम्प्टी फॉल्स और लंढौर की यात्रा करके आप इस बारिश वाले हिल स्टेशन के सुंदर पलों का पूरा आनंद ले सकते हैं।

चंडीगढ़ से मनाली

चंडीगढ़ से मनाली की रोड ट्रिप मानसून में बहुत खास एक्सपीरिएंस देती है। यह रास्ता बिलासपुर और कुल्लू से होकर गुजरता है, जहां चीड़ के पेड़ों से ढके पहाड़ और नदियां दिखाई देती हैं। कोहरे से ढकी वादियां एक रहस्यमयी माहौल बनाती हैं और मनाली पहुंचकर पुराने कैफे, सेब के बाग और सोलंग घाटी के दृश्य और भी आकर्षक और यादगार लगते हैं।

जयपुर से माउंट आबू

जयपुर से माउंट आबू की जर्नी राजस्थान के मानसून में एक खास एक्सपीरिएंस देती है। आमतौर पर राजस्थान को सूखे इलाके के रूप में जाना जाता है, लेकिन माउंट आबू की हरियाली और बारिश में भीगे पहाड़ इसे अलग बनाते हैं। लगभग 9 घंटे की यह यात्रा रेगिस्तानी दृश्य से शुरू होकर घने बादलों और धुंध से ढकी पहाड़ियों तक जाती है।

दिल्ली से नैनीताल

दिल्ली से नैनीताल की जर्नी मानसून में खास एक्सपीरिएंस देती है। लगभग 6-7 घंटे की यह यात्रा हरे-भरे जंगलों और धुंध से ढके रास्तों से होकर गुजरती है। वहां पहुंचकर आप नैनी झील में नौका विहार का मजा ले सकते हैं, भीमताल के किनारे गरमा-गरम चाय का आनंद उठा सकते हैं और स्नो व्यू पॉइंट से बारिश में भीगी पहाड़ियों और झीलों के सुंदर नजारे देख सकते हैं। यह मौसम नैनीताल की हरियाली और ठंडी हवाओं के कारण यात्रा को और भी यादगार बना देता है।

इन रोड ट्रिप्स पर बारिश में सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं, इसलिए गाड़ी हमेशा सावधानी से चलाएं।

शांति के साथ चाहिए सुकून, दुनियाभर की इन जगहों को अपने बकेट लिस्ट में करें शामिल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।