मनाली: मनाली उन लोगों के लिए सबसे अच्छी जगह है जो रोमांच और खूबसूरत नजारे देखना चाहते हैं। मनाली जून में घूमने के लिए यह भारत की सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। यहां पर आप सोलांग घाटी में एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं। (Photo Credit: Canva)
शिमला: शिमला हिमाचल प्रदेश का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है। शिमला घूमने के लिए किफायती है और इसे तीन से चार दिनों में आसानी से घूमा जा सकता है। यहां आप मॉल रोड के साथ ही ऐतिहासिक इमारतों को भी देख सकते हैं।(Photo Credit: Canva)
कसौली: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बसा कसौली का पहाड़ी शहर, हाइकर्स और नेचर लवर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। कसौली में आप क्राइस्ट चर्च, कसौली ब्रूअरी, मंकी पॉइंट और कई जगहों पर घूम सकते हैं।(Photo Credit: Canva)
धर्मशाला: धर्मशाला एक शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां आपको रोमांच के साथ-साथ आध्यात्मिक शांति भी मिलती है। गर्मी में ये घूमने के लिए ये जगह काफी सुंदर है, यहां का त्रिउंड ट्रेक काफी मशहूर है।(Photo Credit: Canva)
कुल्लू: कुल्लू हिमाचल प्रदेश का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह जगह देवदार के पेड़ों और हिमालय से ढकी चोटियों से घिरी है, जो शहर की भागदौड़ से दूर शांति चाहने वालों के लिए एक बेहतरीन ठिकाना है।(Photo Credit: Canva)
डलहौजी: हिमाचल प्रदेश की सुंदर वादियों में बसा डलहौजी एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। पांच पहाड़ियों पर में फैला हुआ ये हिल स्टेशन उन टुरिस्ट के लिए का काफी अच्छा है जो शांति व सुकून चाहते हैं।(Photo Credit: Canva)
स्पीति वैली: स्पीति वैली घूमने के शौकीनों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। मई से अक्टूबर तक यहां का मौसम घूमने के लिए सबसे अच्छा होता है, क्योंकि इस दौरान सड़कें खुली रहती हैं।(Photo Credit: Canva)