ब्रॉड ओपन रिंग डिजाइन
इस डिजाइन में रिंग की ऊपर की बैंड चौड़ी होती है और नीचे की तरफ खुली रहती है। बीच में छोटा सॉलिटेयर डायमंड या सी-जेड (CZ) स्टोन लगा होता है। 2 ग्राम में भी ये रिंग बेहद एलिगेंट और ब्राइडल फील देती है।
कट वर्क गोल्ड रिंग डिजाइन्स
इस डिजाइन में रिंग की पूरी बॉडी पर यूनिक कट वर्क या फूल-पत्ती की पैटर्न होती है। ये देखने में ब्रॉड लगती है लेकिन वजन में हल्की रहती है, इसलिए दुल्हनें इसे शादी या रिसेप्शन के लिए पसंद कर रही हैं।
डबल लेयर बैंड गोल्ड रिंग
इस रिंग में दो पतली गोल्ड बैंड जुड़ी होती हैं और बीच में छोटा स्टोन या मोती लगा होता है। 2 ग्राम में भी ये फुल ब्राइडल लुक देती है और फॉर्मल वियर के साथ भी पहनी जा सकती है।
ऑक्सिडाइज्ड फिनिश गोल्ड रिंग
ट्रेडिशनल लुक के लिए ऑक्सिडाइज्ड गोल्ड रिंग ट्राय करें। इसमें हल्की काले रंग जैसी फिनिश रहती है और बीच में मोर या मंगला मुद्रा की डिजाइन उकेरी रहती है, जो एथनिक फंक्शन के लिए परफेक्ट है।
हार्ट शेप डबल स्टोन रिंग
अगर आप चाहें तो 2 ग्राम में हार्ट शेप डबल स्टोन वाली डिजाइन भी बनवा सकती हैं। ये सिंपल लगती है लेकिन नई दुल्हन के लिए प्यारा और रोमांटिक टच देती है।
ब्रोकेड पैटर्न ब्राइडल रिंग डिजाइन
इस डिजाइन में ब्रोकेड साड़ी जैसे पैटर्न रिंग पर उकेरे जाते हैं। ये रिंग देखने में हैवी लगती है लेकिन पहनने में हल्की और आरामदायक रहती है।
फ्लावर क्लस्टर गोल्ड रिंग
सेंटर में फूल का बड़ा स्टोन और चारों ओर छोटे स्टोन लगे होते हैं। ये रिंग 2 ग्राम में भी रॉयल लुक देती है और खासकर मेंहदी या रिसेप्शन के लिए बढ़िया ऑप्शन है।
इंगेजमेंट और 22kt गोल्ड रिंग्स
इंगेजमेंट रिंग के लिए 10 ग्राम में राउंड शेप और नगों के साथ स्पेशल डिजाइन मिलती है। वहीं, 22kt गोल्ड रिंग डिजाइन्स देखने में भड़कीली लेकिन वजन में हल्की होती हैं।
लेडीज के लिए रोजमर्रा की सोने की रिंग
सॉलिड गोल्ड रिंग बिना स्टोन के भी आकर्षक होती है। रोज पहनने के लिए 2-3 ग्राम की हल्की रिंग खरीदना बेहतर है, जो सोबर होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगे।