रोमांच की चाह में लोग कई बार अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूकते हैं। डेयर डेविल वाले काम कई बार गलत भी पड़ जाते हैं और इसकी कीमत लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है। बहुत कम लकी लोग होते हैं, जिन्हें जिंदगी दोबारा मौका देती है। ऐसा ही कुछ इस लड़की के साथ हुआ, जिसका वीडियो आजकल काफी वायरल हो रहा है। ये लड़की समुद्र किनारे फोटो क्लिक करवा रही थी। वायरल वीडियो में लोकेशन और पोज दोनों ही कमाल लग रहे हैं। लेकिन इसी लोकेशन और पोज के चक्कर में लड़की की जान जाते-जाते बची है।
समुद्र के किनारे घूमने गई ये लड़की बड़े मजे से अपना फोटोशूट करवा रही थी। वारयल वीडियो में कैद हुई इस घटना के मुताबिक फोटोशूट के बीच ये लड़की एक तेज लहर की चपेट में आ जाती है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं।
खूबसूरत तस्वीर की चाह में लगाई जान की बाजी
घटना के दौरान महिला पर्यटक नारंगी रंग की ड्रेस पहने समुद्र किनारे एक चट्टान के पास पोज दे रही थी। इसी दौरान अचानक एक विशाल और तेज लहर चट्टान से गुजरी। उसका वेग इतना तेज था कि देखते ही देखते वह लहर महिला को उसकी जगह से उखाड़ ले गई और चट्टानों के बीच उछाल दिया। कुछ ही सेकंड में सैर-सपाटा एक जानलेवा हादसे में बदल गया। मौके पर मौजूद लोग भी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही महिला लहरों की चपेट में आ चुकी थी।
गनीमत रही कि महिला इस भयावह हादसे में बच गई। हालांकि, उसे शरीर पर कई जगह खरोंचें और चोटें आईं, लेकिन वह सुरक्षित रही। महिला ने बाद में बताया कि यह “बेहद डरावना” अनुभव था और उसे लगा कि वह अब बच नहीं पाएगी। महिला के मुताबिक, उसने किसी तरह वहां लगी एक सुरक्षा रस्सी (सेफ्टी रोप) को पकड़ लिया, जिसकी मदद से वह वापस किनारे तक पहुंच सकी। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि यह सुरक्षा रस्सी हाल ही में वहां लगाई गई थी।