रामनवमी के पवित्र पर्व पर शुरू हुई एक पारंपरिक शादी, देखते ही देखते एक दर्दनाक हत्या में तब्दील हो गई, एक ऐसी वारदात जिसने न सिर्फ इंदौर, बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया। ये कहानी है इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की, जिनकी शादी एक खास परंपरा के तहत हुई थी—जहां लड़के-लड़कियों की जानकारी एक पेपर स्लिप पर बायोडाटा के रूप में भरकर रिश्ते तय किए जाते हैं, लेकिन इस 'परफेक्ट मैच' के पीछे छुपी थी एक ऐसी साजिश, जिसने पति पत्नी जैसे पवित्र रिश्ते पर कलंक लगा दिया।
शादी के बाद 23 मई को सोनम और राजा मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स इलाके में हनीमून पर गए, लेकिन कुछ ही दिन बाद दोनों 'लापता' हो गए। तलाश शुरू हुई, और फिर राजा की लाश मिलती है। सोनम गायब थी... लेकिन जल्द ही यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे से उसने खुद को पुलिस के आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस का दावा है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि प्लान्ड मर्डर था—जिसकी मास्टरमाइंड खुद सोनम थी, और उसके साथ इस साजिश में शामिल था उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा।
फोन पर चलते रहे मर्डर के निर्देश!
शिलॉन्ग पुलिस के अनुसार, सोनम और राज ने इस हत्या की साजिश इंदौर में बैठकर रची। राज खुद मेघालय नहीं गया, लेकिन फोन पर सोनम को लगातार निर्देश देता रहा।
तीन शूटर—आकाश, विशाल और आनंद—को सुपारी दी गई। सोनम राजा को एक सुनसान इलाके में चेरापूंजी में फोटोशूट के बहाने ले गई, जहां इन तीनों ने मिलकर राजा की हत्या कर दी।
सबसे बड़ा झटका, अंतिम संस्कार में शामिल था कातिल!
राजा की लाश जब इंदौर लाई गई, तो अंतिम संस्कार के समय लोगों ने जो देखा वो चौंकाने वाला था—राज कुशवाहा (Raj Kushwaha), सोनम के पिता को पकड़ लेकर आया और उनके पास खड़ा होकर शोक मना रहा था।
ये वही राज था, जो सोनम के परिवार के प्लाईवुड बिजनेस में बिलिंग डिपार्टमेंट में काम करता था। वहीं सोनम भी पढ़ाई के बाद HR डिपार्टमेंट में नौकरी कर रही थी। दोनों की पहली मुलाकात दो साल पहले हुई थी और फिर नजदीकियां बढ़ती गईं।
झूठ का पर्दाफाश – CDR और फॉरेंसिक रिपोर्ट से खुली साजिश
पकड़े जाने के बाद सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) ने खुद को मासूम बताया। उसने कहा, “मुझे ड्रग्स देकर अगवा किया गया था।” लेकिन फॉरेंसिक जांच और कॉल डिटेल रिकॉर्ड ने उस कहानी की धज्जियां उड़ा दीं। उसकी लोकेशन, कॉल्स और राज से बातचीत ने साफ कर दिया कि ये सब एक प्री-प्लान्ड मर्डर था।
पिता का दावा “मेरी बेटी निर्दोष है!”
दूसरी तरफ सोनम के पिता देवी सिंह का दावा है कि उनकी बेटी निर्दोष है और पूरे मामले की CBI जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “मेरी बेटी ने खुद को गाजीपुर में सरेंडर किया। उसे मेघालय पुलिस ने नहीं पकड़ा। मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती… वो मासूम है।”
उन्होंने कहा, "मेरी बेटी कल रात गाजीपुर में एक ढाबे पर आई थी और उसने अपने भाई को फोन किया...पुलिस ढाबे पर गई और उसे वहां से ले जाया गया। मैं अपनी बेटी से बात भी नहीं कर पाया हूं।"
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि मेघालय पुलिस ने उनकी बेटी को फंसाने के लिए चल रही जांच के बीच एक कहानी गढ़ी है। उन्होंने कहा, "मेरी बेटी ऐसा क्यों करेगी? मेघालय पुलिस झूठ बोल रही है। मेरी बेटी खुद ही गाजीपुर पहुंची। उसे मेघालय में गिरफ्तार नहीं किया गया।"