Sonam Raghuvanshi Case: राजा के अंतिम संस्कार में दिखा सोनम का बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा, मां बोली- बुरी तरह रोया था मेरा बेटा, देखें वीडियो
Sonam Raghuvanshi News: मेघालय पुलिस के मुताबिक, पूर्वोत्तर के इस राज्य में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी 29 साल के राजा रघुवंशी की साजिशन हत्या में उनकी पत्नी सोनम शामिल थी। उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा की मदद से वहां भाड़े के तीन हत्यारे बुलाए थे। सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने 9 जून को तड़के आत्मसमर्पण कर दिया
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है
Sonam Raghuwanshi Latest News: बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी का बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा इंदौर के 29 वर्षीय ट्रांसपोर्ट कारोबारी के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था। मेघालय में हनीमून के दौरान अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी के प्रेमी को राजा का शव घर लाए जाने पर उनके पिता को सांत्वना देते देखा गया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के मुताबिक, वह राजा रघुवंशी की अंत्येष्टि से पहले कारोबारी के घर पहुंचे सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी को सहारा देकर संभालता नजर भी आ रहा है।
मेघालय पुलिस का कहना है कि राज्य में हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या में उसकी पत्नी सोनम और राज शामिल थे। आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर भाड़े के हत्यारों के जरिये पति राजा रघुवंशी की हत्या कराई थी ताकि उसे रास्ते से हटाया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि 25 साल सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। जबकि रात भर की छापेमारी के बाद तीन आरोपियों को इंदौर और इसके आस-पास से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि इन आरोपियों की पहचान राज कुशवाहा, विशाल चौहान और आकाश राजपूत के रूप में हुई है। सोनम का मायका इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके में है। वह फर्नीचर में इस्तेमाल आने वाली सनमाइका शीट के कारोबार के पारिवारिक कंपनी से जुड़ी है। आरोपियों में शामिल कुशवाहा इसमें काम करता है।
पड़ोसी का बड़ा खुलासा
सोनम के मायके के पास रहने वाले लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने पत्रकारों को बताया कि मेघालय से राजा रघुवंशी का शव जब चार जून को यहां पहुंचा था। तब सोनम के परिवार ने अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों के लिए चार-पांच गाड़ियों की व्यवस्था की थी। उन्होंने पीटीआई को बताया, "मैं जिस चारपहिया गाड़ी में बैठकर अंत्येष्टि स्थल गया, उसे कुशवाहा चला रहा था। हालांकि, तब मेरी उससे कुछ खास बातचीत नहीं हुई थी। राजा रघुवंशी हत्याकांड में उसकी गिरफ्तारी के बाद जब मैंने मीडिया में उसका फोटो देखा, तब मुझे याद आया कि यही व्यक्ति मुझे अंत्येष्टि स्थल तक ले गया था।"
इससे पहले, सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने अपनी बेटी को बेगुनाह बताते हुए इस हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा, "कुशवाह का नाम मेरी बेटी सोनम के साथ गलत तरह से जोड़ा जा रहा है। मेघालय पुलिस अपनी खाल बचाने के लिए मेरी बेटी पर झूठे आरोप लगा रही है। मैं मेघालय पुलिस को कानूनी नोटिस भेजूंगा। मैं चाहता हूं कि सीबीआई पूरे मामले की जांच करे।"
सोनम के घर पुलिस तैनात
चश्मदीदों ने सोमवार रात की स्थिति के मुताबिक बताया कि सोनम के मायके के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। उसके घर का दरवाजा लंबे वक्त से अंदर से बंद है। अधिकारियों ने बताया कि मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और सोनम 23 मई को लापता हो गए थे।
उन्होंने बताया कि राजा रघुवंशी का शव दो जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था। राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। सोनम से उसकी शादी 11 मई को हुई थी। फिर दोनों 20 मई को हनीमून के वास्ते मेघालय गए थे।
मां ने अपने बेटे को बताया निर्देोष
राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश को अमली जामा पहनाने के आरोपी राज कुशवाहा की मां ने मंगलवार को दावा किया कि उसका बेटा बेकसूर है। मां ने कहा कि उसे इस मामले में फंसाया गया है। वारदात के कथित साजिशकर्ता की मां ने यह भी कहा कि रघुवंशी की अंत्येष्टि से घर लौटने के बाद उसका बेटा बुरी तरह रोया था। उसने उसे ढाढ़स बंधाया था।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी राज कुशवाहा हालांकि 12वीं फेल है। कुशवाहा के कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवार में उसकी मां और तीन बहनें हैं। उसका परिवार मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। यह परिवार इंदौर में किराए के छोटे-से घर में रहता है जिसके बाहर इन दिनों मीडिया कर्मियों का जमघट लगा है।
पत्रकारों के सामने रोने लगी आरोपी की मांग
राजा रघुवंशी हत्याकांड में कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद से उसकी मां चुन्नी देवी का बुरा हाल है। उन्हें मीडिया कर्मियों के सामने लगातार रोते देखा जा सकता है। उन्होंने पीटीआई से कहा, "मेरा बेटा बेकसूर है। उसे फंसाया गया है। 20 साल का लड़का इतना बड़ा अपराध कैसे कर सकता है? मेरे पति के गुजर जाने के बाद वह हमारे घर में अकेला कमाने वाला है।"
चुन्नी देवी ने रोते हुए कहा, "मेरा बेटा राजा रघुवंशी की मौत से दुखी था और उनकी शवयात्रा में भी गया था। शवयात्रा से लौटने के बाद वह बुरी तरह रो रहा था। मैंने उसे ढाढ़स बंधाया था कि सब ठीक हो जाएगा और अब रोने से क्या फायदा है।" उन्होंने बताया कि उनका बेटा सोनम के पारिवारिक कंपनी में पिछले दो साल में काम कर रहा था।
बहन ने भी बताया निर्दोष
राज कुशवाहा की छोटी बहन सुहानी ने भी अपने बड़े भाई पर लगे आरोपों को झूठा बताया। उसने इस बात को खारिज किया कि उसके भाई और सोनम के बीच प्रेम प्रसंग है। सुहानी ने कहा, "मेरे भाई और सोनम के बीच नौकर और मालिक का रिश्ता है। वह सोनम को दीदी कहकर पुकारता है, जबकि सोनम मेरे भाई को भैया कहकर संबोधित करती है।"
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि सोनम के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने और भाड़े के हत्यारों के जरिए इसे अमली जामा पहनाने का आरोपी कुशवाहा जांचकर्ताओं की आंखों में धूल झोंकने के लिए खुद मेघालय नहीं गया था। वह इंदौर में अपना नियमित काम-काज कर रहा था।