Meghalaya Honeymoon Murder News: मेघालय के शिलांग में हुए इंदौर के युवा ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मेघालय पुलिस की एक टीम सोमवार (9 जून) शाम गाजीपुर पहुंची, जहां रघुवंशी की हत्या की कथित आरोपी उसकी पत्नी सोनम ने गाजीपुर जिले के नंदगंज पुलिस थाना के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि ट्रांजिट रिमांड की अनुमति के लिए सोनम को सोमवार रात में गाजीपुर की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। सोनम को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है। मेघालय पुलिस अब उसे लेकर शिलांग जा रही है। इस मामले में जल्द बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में मारे गए इंदौर के पर्यटक राजा रघुवंशी के सिर पर किसी धारदार चीज से दो बार प्रहार किया गया था। पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने पीटीआई को बताया कि रघुवंशी का शव खाई से बाहर निकालने के बाद जांच के दौरान पुलिस ने उसके सिर पर दो कट के निशान देखे।
चाकू से की गई निर्मम हत्या
हनीमून मनाने के लिए मेघालय गए रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स के सोहरा में लापता हो गए थे। 2 जून को रघुवंशी शव वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में मिला, जबकि उनकी पत्नी की तलाश जारी थी। पुलिस के अनुसार, शव के पास एक खून से सना चाकू भी मिला, जो नया लग रहा था।
लाश को ठिकाने लगाने में की थी मदद
सोनम सोमवार सुबह-सुबह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आई और उसने आत्मसमर्पण कर दिया। जांचकर्ताओं ने देश को हिला देने वाले अपराध में कथित रूप से शामिल चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि युवा कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम ने खुद आरोपियों के साथ लाश को ठिकाने लगाने में मदद की थी।
इस बीच, राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में कथित तौर पर शामिल 23 वर्षीय आरोपी आनंद कुर्मी को मंगलवार को जिला अदालत में पेश किया गया जिसने उसे सात दिन के लिए मेघालय पुलिस की ट्रांजिट हिरासत में भेज दिया।अदालत ने मेघालय पुलिस के अनुरोध पर कुर्मी को 16 जून तक ट्रांजिट हिरासत में भेज दिया।
दंडोतिया ने बताया कि कुर्मी को सोमवार को मध्यप्रदेश के सागर जिले से हिरासत में लिए जाने के बाद इंदौर लाया गया था। राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार तीन अन्य आरोपियों राज कुशवाहा, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को सोमवार को स्थानीय अदालत ने सात दिन के लिए मेघालय पुलिस की हिरासत में भेज दिया था।
अब चारों आरोपियों को मेघालय पुलिस ट्रांजिट हिरासत के आधार पर अपने साथ ले जाएगी। उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। हालांकि, स्थानीय पुलिस थानों में उनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। मेघालय पुलिस के मुताबिक, पूर्वोत्तर के इस सूबे में हनीमून मनाने गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में उनकी पत्नी सोनम (25) कथित रूप से शामिल थी जिसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा की मदद से वहां भाड़े के तीन हत्यारे बुलाए थे।
अधिकारियों ने बताया कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने 9 जून को तड़के आत्मसमर्पण कर दिया। जबकि कुशवाह समेत चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर भाड़े के हत्यारों के जरिये पति राजा रघुवंशी की हत्या कराई थी ताकि उसे रास्ते से हटाया जा सके। सोनम का मायका इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके में है। वह फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली सनमाइका शीट के कारोबार के पारिवारिक काम-काज संभालती है।