Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी को 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड! पुलिस ले जा रही शिलांग, राजा हत्याकांड में ललितपुर से मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Raja Raghuvanshi Murder Case: सूत्रों का कहना है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है। मेघालय पुलिस अब उसे लेकर शिलांग जा रही है। अदालती कार्यवाही देर रात तक जारी रही। ललितपुर के AP मुश्ताक अहमद ने बताया कि रविवार की रात करीब 11 बजे मेघालय पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से जिले के महरौनी क्षेत्र स्थित चौकी गांव में आकाश राजपूत नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

अपडेटेड Jun 10, 2025 पर 10:22 AM
Story continues below Advertisement
Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस सोनम को लेकर ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जा रही है

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय के शिलांग में हुए इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड से संबंधित एक संदिग्ध आरोपी को उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है। उधर, मेघालय पुलिस की एक टीम सोमवार (9 जून) शाम गाजीपुर पहुंची, जहां रघुवंशी की हत्या की कथित आरोपी उसकी पत्नी सोनम ने गाजीपुर जिले के नंदगंज पुलिस थाना के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि ट्रांजिट रिमांड की अनुमति के लिए सोनम को सोमवार रात में गाजीपुर की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया।

सूत्रों का कहना है कि सोनम को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है। मेघालय पुलिस अब उसे लेकर शिलांग जा रही है। अदालती कार्यवाही देर रात तक जारी रही। ललितपुर के पुलिस अधीक्षक मुश्ताक अहमद ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात करीब 11 बजे मेघालय पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से जिले के महरौनी क्षेत्र स्थित चौकी गांव में आकाश राजपूत नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उससे राजा रघुवंशी हत्याकांड के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस मेघालय पुलिस के साथ सहयोग कर रही है। लेकिन आगे की कार्रवाई मेघालय पुलिस द्वारा ही की जाएगी। इस संबंध में चौकी गांव के प्रधान आनंद ने बताया कि मेघालय पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी आकाश चौकी गांव का ही रहने वाला है। मगर पिछले कुछ दिनों से वह इंदौर में रह रहा था।


इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी हनीमून के दौरान शिलांग के पास से गायब हो गए थे। बाद में राजा का शव बरामद हुआ था। सोमवार तड़के गाजीपुर में सोनम रघुवंशी पुलिस को मिली जिसपर अपने पति की हत्या करवाने का आरोप है।

इस बीच, सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे मेघालय पुलिस की एक टीम गाजीपुर के वन-स्टॉप सेंटर पहुंची, जहां सोनम को आज दिन में भर्ती कराया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि सोनम को हिरासत में लिया जा रहा है ।

केंद्र की पहल 'वन स्टॉप सेंटर' हिंसा से प्रभावित या संकटग्रस्त महिलाओं को पुलिस सुविधा, मेडिकल सहायता, कानूनी सहायता और परामर्श, मनोवैज्ञानिक-सामाजिक परामर्श और अस्थायी आश्रय सहित कई एकीकृत सेवाएं एक ही छत के नीचे प्रदान करता है। सोनम ने गाजीपुर जिले के नंदगंज थाने के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था।

इससे पहले दिन में, उसका भाई गोविंद भी मेघालय से गाजीपुर पहुंचा। पत्रकारों के सवालों के जवाब में उसने कहा, "अगर वह (सोनम) दोषी है, तो उसे फांसी दी जानी चाहिए। सरकार जो भी फैसला करेगी, हम उसे स्वीकार करेंगे।"

ये भी पढ़ें- Explainer: गाड़ियां जलाईं, सड़कों पर उत्पात अब सेना तैनात...अमेरिका के लॉस एंजिल्स में क्यों मचा है बवाल? यहां जानें

यह पूछे जाने पर कि क्या सोनम से बात हुई है, गोविंद ने कहा, "अभी मुझे कुछ नहीं पता। मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैं उससे नहीं मिला हूं। मैं 17 दिनों से सोया नहीं हूं। मैं मेघालय में पुलिस के साथ उसकी तलाश कर रहा था।"

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Jun 10, 2025 8:19 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।