इन दिनों गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। दोपहर के समय जैसे ही सूरज सिर पर चढ़ता है, वैसे ही बाहर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं लगता। सड़कों पर तपती धूप, उड़ती लू और चुभती गर्मी शरीर को झुलसाने लगती है। ऐसे में लोग जरूरी काम भी टालने लगते हैं, ताकि इस कहर से बच सकें। लेकिन कुछ लोगों की मजबूरी होती है कि उन्हें इस गर्मी में भी काम करना पड़ता है, जैसे ऑटो चालकों को। लेकिन एक ऐसे ही ऑटो ड्राइवर ने इस झुलसाती गर्मी में खुद को और अपनी सवारियों को राहत देने के लिए ऐसा जुगाड़ निकाला कि वो इंटरनेट पर वायरल हो गया।
उसका देसी ठंडक सिस्टम लोगों को खूब पसंद आ रहा है। उसने ऑटो में न सिर्फ अपने लिए, बल्कि सवारियों के लिए भी कूलर लगा दिया है, ताकि सफर सिर्फ मंजिल तक न पहुंचे, बल्कि ठंडी हवा में आरामदेह भी हो।
कड़कती गर्मी में निकाला ठंडा ‘जुगाड़’
जिस वीडियो की बात हो रही है, उसमें एक ऑटो ड्राइवर ने ऐसा काम किया है जो किसी एयर कंडीशन्ड कैब को भी मात दे दे। गर्मी से निपटने के लिए उसने अपने ऑटो में न सिर्फ एक बल्कि दो-दो कूलर लगा दिए हैं।
सवारियों की सहूलियत का भी रखा पूरा ध्यान
ऑटो के पीछे की सीट के पास ड्राइवर ने एक छोटा कूलर फिट कर दिया है ताकि जो भी सवारी बैठे, उसे ठंडी हवा मिलती रहे। ये छोटा-सा कूलर गर्मी में राहत देने वाला ठंडा झोंका बन गया है।
खुद के लिए भी किया खास इंतजाम
सिर्फ सवारियों की ही नहीं, ऑटो वाले ने अपनी सीट के पास भी एक मिनी कूलर फिट कर लिया है। ताकि घंटों धूप में काम करने के बावजूद उसे गर्मी न सताए। गर्मी में खुद को ठंडा रखने का ये देसी तरीका लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
इस ऑटो ड्राइवर की सोच ने साबित कर दिया कि देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। चाहे जितनी भी गर्मी क्यों न हो, अगर दिमाग ठंडा हो, तो हर मुश्किल का हल निकाला जा सकता है।