Credit Cards

ट्रैफिक जाम से होते हुए 25 km ड्राइव, घंटों का इंतजार और इंटरव्यू बना मजाक! बेंगलुरु के एक इंजीनियर ने सुनाई आपबीती

कंपनी के HR ने बताया था कि शाम 4:30 बजे सीधे CEO से आमने-सामने इंटरव्यू होगा और साथ ही उम्मीदवार को दो हार्ड कॉपी रिज्यूमे और लैपटॉप लाने के लिए कहा गया था। उम्मीदवार ने 25 किलोमीटर गाड़ी चलाकर माराठाहल्ली ऑफिस तक का सफर तय किया और 4:25 बजे समय पर पहुंच गया

अपडेटेड Aug 24, 2025 पर 5:00 PM
Story continues below Advertisement
इंटरव्यू बना मजाक! बेंगलुरु के एक इंजीनियर ने सुनाई आपबीती (IMAGE- META AI)

बेंगलुरु की ट्रैफिक से जूझते हुए किसी भी जगह पहुंचना अपने आप में धैर्य की परीक्षा जैसा है। ऐसे में एक टेक एक्सपर्ट का हाल ही में हुआ जॉब इंटरव्यू का अनुभव सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। ये इंटरव्यू एक मिड-साइज डिजिटल मार्केटिंग कंपनी में हेड ऑफ वेब डेवलपमेंट के पद के लिए था। HR ने बताया था कि शाम 4:30 बजे सीधे CEO से आमने-सामने इंटरव्यू होगा और साथ ही उम्मीदवार को दो हार्ड कॉपी रिज्यूमे और लैपटॉप लाने के लिए कहा गया था।

उम्मीदवार ने 25 किलोमीटर गाड़ी चलाकर माराठाहल्ली ऑफिस तक का सफर तय किया और 4:25 बजे समय पर पहुंच गया। वहां पहुंचने के बाद HR ने फिर रिज्यूमे मांगा। जब उसने बताया कि नहीं है, तो HR ने खुद ही प्रिंट निकाल लिया।

फिर शुरू हुआ लंबा इंतजार...


5 बजे तक भी उसे बुलाया नहीं गया। वहीं उसे पता चला कि एक और उम्मीदवार 2:30 बजे से इंतजार कर रहा है और कई और लोगों को भी बुलाया गया था, जबकि उसे कहा गया था कि उस दिन सिर्फ उसका ही इंटरव्यू शेड्यूल है।

जब उसने HR से पूछा तो पता चला कि पहले “Tech Guy” से मुलाकात होगी और फिर CEO से। यह जानकारी उसे पहले नहीं दी गई थी। इससे उसे लगा कि उसे गुमराह किया गया है और उसके समय की कद्र नहीं हो रही।

निराश होकर वह 5:20 बजे ऑफिस से निकल गया, यह कहकर कि उसे एक और इंटरव्यू अटेंड करना है।

सोशल मीडिया पर भी भड़के लोग

बाद में उसने Reddit पर लिखा कि यह पूरा एक्सपीरियंस उसके समय, पैसे और मेहनत की बर्बादी था। उसने यह भी कहा कि 2025 में अब भी कंपनियों का हार्ड कॉपी रिज्यूमे और घंटों इंतजार कराना बहुत पुराना और बेकार तरीका है। यह इंटरव्यू आराम से एक 30 मिनट की ऑनलाइन कॉल में हो सकता था। उसकी आखिरी लाइन थी- "यह बस ऐसी मीटिंग थी, जिसे एक ईमेल से ही खत्म किया जा सकता था।"

बहुत से लोगों ने इस टेकी के फैसले का समर्थन किया और कहा कि समय पर पहुंचना बेसिक प्रोफेशनल व्यवहार है। कुछ ने कहा, "यह “लाला कंपनी” जैसी जहरीली संस्कृति का उदाहरण है, जहां कर्मचारियों को एहसास दिलाया जाता है कि नौकरी देकर कंपनी उनपर एहसान कर रही है।" कई लोगों ने तो यह तक लिखा कि इस इंटरव्यू अनुभव से ही कंपनी का वर्क कल्चर समझ आ गया।

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में दो महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, सीट को लेकर भड़का विवाद

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।