आपने एमबीए चायवाला और डोली चायवाला के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर अब एक नया नाम खूब चर्चा में है – ‘द सिंगर चाय वाला’। भोपाल के बावरिया कला चौराहा में अपनी छोटी सी रेढ़ी पर ये चाय वाला न सिर्फ स्वादिष्ट चाय परोसता है, बल्कि अपने ग्राहकों को अपनी मधुर और सुरीली आवाज से भी मंत्रमुग्ध कर देता है। लोग अब सिर्फ चाय पीने के लिए नहीं, बल्कि उसकी गायकी सुनने के लिए भी दूर-दूर से आते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए उसके वीडियो ने लोगों की जिज्ञासा और बढ़ा दी है।
गोविंद, जो कि ‘द सिंगर चाय वाला’ हैं, दिन में एक निजी रेस्टोरेंट में काम करते हैं और शाम को अपनी चाय की रेढ़ी पर गाने का प्रदर्शन करते हैं। उनके गाने और चाय का ये अनोखा मिश्रण लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि हर कोई वीडियो बनाकर अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर करता है।
आखिर कहां से आया ये अनोखा आइडिया?
‘द सिंगर चाय वाला’ चलाने वाले गोविंद बताते हैं कि ये आइडिया उनके पार्टनर सोमेश सैनी का था। सोमेश जानते थे कि गोविंद को बचपन से ही गाने का शौक है। इसीलिए दोनों ने मिलकर इस अनोखे नाम को फाइनल किया जिससे लोग चाय की खुशबू के साथ सुरों का मजा भी ले सकें।
ग्राहक आते हैं चाय पीने, जाते हैं गाना सुनकर!
गोविंद बताते हैं, “लोग सोशल मीडिया पर हमारा वीडियो देखकर यहां पहुंचते हैं। उनकी पहली जिज्ञासा यही रहती है कि चाय के साथ मेरा गाना भी सुनें। कई लोग वीडियो बनाकर ले जाते हैं और मुझे ‘सिंगर चाय वाला’ के नाम से पहचानते हैं।”
दिन में नौकरी, शाम को सुरों वाली चाय की दुकान
गोविंद सुबह एक निजी रेस्टोरेंट में काम करते हैं और शाम को अपनी चाय की रेढ़ी संभालते हैं। गाने की प्रैक्टिस कभी नहीं छोड़ते। वे कई जगह अपनी गायकी दिखा चुके हैं और लोगों की तालियां बटोर चुके हैं।
गोविंद का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वो गाना गाते हुए ग्राहकों को चाय परोसते नजर आते हैं। अब लोग उनकी दुकान का पता पूछते-पूछते भोपाल के बावरिया कला चौराहा तक पहुंच रहे हैं, जहां वृंदावन ढाबा के सामने उनकी छोटी सी रेढ़ी लगी है।
गोविंद का कहना है, “मैं चाहता हूं लोग मुझे ‘सिंगर चाय वाला’ के नाम से जानें। मौका मिला तो मैं गाने के इस शौक को आगे भी जारी रखूंगा।”