60 साल के फूफा के इश्क में पागल थी भतीजी, शादी के एक महीने बाद ही पति की कराई हत्या! मंडप में लिखा गया मौत का फरमान

Aurangabad Murder: गुंजा नाम की युवती ने पुलिस को बताया कि वह बचपन से अपने फूफा जीवन सिंह के घर पर ही रह रही थी। वहीं पढ़ाई करते-करते दोनों के बीच संबंध बन गए। उम्र में लगभग दोगुना होने के बावजूद गुंजा फूफा के प्यार में पागल थी। उसने बताया कि फूफा ने पहले ही उसकी दो शादियां तुड़वा दी थीं

अपडेटेड Jul 03, 2025 पर 7:26 PM
Story continues below Advertisement
Aurangabad Murder: 60 साल के फूफा के इश्क में पागल थी भतीजी, शादी के एक महीने बाद ही पति की कराई हत्या!

बिहार के औरंगाबाद जिले से एक ऐसा क्राइम थ्रिलर मामला सामने आया है, जिसने इंदौर की सोनम मर्डर केस की कहानी को भी पीछे छोड़ दिया। यहां एक 27 साल की नवविवाहिता ने अपने 60 साल के फूफा के साथ प्रेम संबंध के चलते, शादी के महज एक महीने बाद ही अपने पति की साजिशन हत्या करवा दी। इस खौफनाक साजिश की शुरुआत शादी के मंडप में ही हो चुकी थी, जब वधू ने वरमाला पहनाते हुए मौत का प्लान तैयार कर लिया था।

पहले भी दो शादियां तुड़वा चुका था फूफा

गुंजा नाम की युवती ने पुलिस को बताया कि वह बचपन से अपने फूफा जीवन सिंह के घर पर ही रह रही थी। वहीं पढ़ाई करते-करते दोनों के बीच संबंध बन गए। उम्र में लगभग दोगुना होने के बावजूद गुंजा फूफा के प्यार में पागल थी। उसने बताया कि फूफा ने पहले ही उसकी दो शादियां तुड़वा दी थीं, लेकिन इस बार उसके घरवालों ने जबरन 21 मई को उसकी शादी प्रियांशु उर्फ छोटू से करा दी। यह शादी गुंजा की मर्जी के खिलाफ थी।


वरमाला पहनते ही लिया मर्डर का फैसला

गुंजा ने कबूल किया कि शादी के दिन वरमाला के दौरान ही उसने तय कर लिया था कि प्रियांशु को खत्म करना है। शादी के बाद भी वह अपने फूफा से मिलती रही। कभी मायके में, कभी ससुराल में, कभी चोरी-छुपे फूफा के घर में। वह बार-बार प्रियांशु से छुटकारा पाने की बात करती रही।

फूफा डाल्टनगंज में बड़ा बस कारोबारी है और प्रियांशु भी संपन्न जमींदार था, जिसकी लगभग 50 से 60 बीघा जमीन थी। इसी लालच और प्रेम के चलते, फूफा और गुंजा ने मिलकर झारखंड से दो शूटर्स जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा को हायर किया।

शूटर्स को दी लोकेशन, फिर मारी गई 4 गोलियां

24 जून की रात प्रियांशु वाराणसी से लौट रहा था। गांव के दो युवक उसे स्टेशन लेने गए थे। इसी दौरान प्रियांशु अपनी पत्नी गुंजा को लगातार अपनी लोकेशन बता रहा था और गुंजा यह जानकारी शूटर्स तक पहुंचा रही थी।

जैसे ही उसकी बाइक नवीनगर थाना क्षेत्र के लेंबोखाप गांव के पास पहुंची, शूटर्स ने उसे घेर लिया और चार गोलियां दाग दीं। हालांकि, प्रियांशु तुरंत नहीं मरा, गांव के दोनों युवक उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उलझा केस, लेकिन मोबाइल ने खोले राज

हत्या के बाद SP अंबरीश राहुल के निर्देश पर SIT बनाई गई। शुरुआत में प्रियांशु को स्टेशन लेने गए युवकों से लंबी पूछताछ हुई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में पुलिस ने प्रियांशु के मोबाइल की जांच की और उसकी आखिरी बातचीत गुंजा से होने की पुष्टि हुई।

गुंजा की कॉल डिटेल्स खंगाली गईं, तो पता चला कि एक नंबर से 50 से ज्यादा बार बातचीत हुई थी, जो कि शूटर्स से जुड़ा था। जब पुलिस ने गुंजा से उसका मोबाइल मांगा, तो उसने आनाकानी की, जिससे शक और गहरा गया।

पुलिस पूछताछ में कबूला सच, फूफा अब भी फरार

गिरफ्तारी के बाद गुंजा ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि उसका फूफा के साथ 15 साल से अफेयर चल रहा था और वो इस शादी से खुश नहीं थी। प्रियांशु की हत्या की साजिश उसी ने रची और शूटर्स को लोकेशन भी उसी ने दी। फूफा ने ही शूटर्स को सिम कार्ड और बाकी चीजें मुहैया कराईं।

फिलहाल पुलिस ने गुंजा और दोनों शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन फूफा जीवन सिंह फरार है और उसकी तलाश जारी है।

'मैं वापस आऊंगा' रेप के बाद महिला के फोन से ली सेल्फी, लिखा ये मैसेज! पुणे की पॉश सोसायटी से आया खौफनाक मामला

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 03, 2025 6:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।