Bihar Viral News: बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले नाबालिग रामजी राज ने ऐसा कारनामा किया है, जिसकी चर्चा अमेरिका समेत पूरी दुनिया में हो रही है। महज 17 साल की उम्र में रामजी ने जिले में बैठे-बैठे ही अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की अधिकारिक वेबसाइट को हैक कर उनकी एक बड़ी खामी पकड़ ली। उन्होंने ईमेल के जरिए इसकी बग रिपोर्ट नासा को भेजी। नासा ने अपनी खामी को स्वीकार किया और उसे दुरुस्त करने की दिशा में आवश्यक पहल की। साथ ही रामजी को 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल कर बड़ा तोहफा दिया है।
