छोटी सी गलती का बड़ा असर, 600 रुपये की चोरी से हुआ 72 लाख का नुकसान

जापान के एक बस ड्राइवर ने अंदाजा नहीं लगाया था कि उसकी एक छोटी सी गलती इतनी बड़ी सजा का कारण बनेगी। सिर्फ 600 रुपये की चोरी के कारण उसने 72 लाख रुपये की पेंशन गंवा दी। ये मामला बेहद दिलचस्प है और ईमानदारी की अहमियत को दर्शाता है

अपडेटेड Apr 27, 2025 पर 2:09 PM
Story continues below Advertisement
कभी-कभी एक छोटी सी बेईमानी भी किसी की पूरी जिंदगी और करियर को बर्बाद कर सकती है।

हमारे जीवन में बचपन से ये सिखाया जाता है कि ईमानदारी से किया गया काम हमेशा सफलता की ओर ले जाता है। लेकिन क्या होता है जब कोई छोटा सा लालच बड़ी मुसीबत का कारण बन जाए? जापान के एक बस ड्राइवर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। उसने 30 साल तक ईमानदारी से अपनी नौकरी की, लेकिन एक दिन 600 रुपये के लालच में उसने नियमों का उल्लंघन किया, और उसका जीवन पूरी तरह बदल गया। वो बस ड्राइवर 2022 में किराया लेने के बाद उसे सही प्रक्रिया से प्रोसेस करने के बजाय अपने पास रखता था, जिससे 597 रुपये ज्यादा हो जाते थे।

इस चोरी का पता चलते ही उसकी पेंशन रोक दी गई, जो करीब 72 लाख रुपये के बराबर थी। इस घटना ने ये साबित कर दिया कि एक छोटी सी गलती, जीवनभर की मेहनत पर पानी फेर सकती है। ये घटना हमें ये सिखाती है कि ईमानदारी का पालन करना बेहद जरूरी है।

एक छोटी सी गलती का बड़ा परिणाम


ये घटना साल 2022 की है, जब क्योटो म्यूनिसिपल ट्रांसपोर्टेशन ब्यूरो ने डैशकैम फुटेज चेक किया और पाया कि बस ड्राइवर ने नियमों का उल्लंघन किया था। ड्राइवर ने यात्रियों से किराया लिया, लेकिन उसे किराया प्रोसेस करने वाली मशीन पर नहीं डाला। इसके बदले, उसने 597 रुपये अपने पास रख लिए। जब उससे इसके बारे में पूछा गया, तो उसने इस बेईमानी की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया।

72 लाख की पेंशन का हुआ नुकसान

इस चोरी के कारण, ड्राइवर की पेंशन पर कड़ी कार्रवाई की गई। विभाग ने 29 साल से सेवा दे रहे इस ड्राइवर की 12 मिलियन येन (71,69,975 रुपये) की पेंशन रोक दी। इस मामले को कोर्ट तक पहुंचाया गया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया कि ड्राइवर की ये बेईमानी थी, जिससे उसे ये परिणाम भुगतना पड़ा। ट्रांसपोर्ट ब्यूरो ने भी कहा कि अगर कड़े कदम नहीं उठाए गए तो संस्थान की प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता था।

एक छोटी सी गलती का बड़ा असर

ये मामला ये दिखाता है कि कभी-कभी एक छोटी सी बेईमानी भी किसी की पूरी जिंदगी और करियर को बर्बाद कर सकती है। ये घटना हमें ये याद दिलाती है कि ईमानदारी ही सफलता की कुंजी है, और किसी भी स्थिति में इसका उल्लंघन नहीं करना चाहिए।

राजस्थान के खाटू श्याम में बुजुर्ग महिला को लगा तगड़ा चूना, 850 रुपये आया टॉयलेट का बिल

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 27, 2025 2:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।