Credit Cards

ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक पूरी यात्रा में फ्री, जानें कौन सी ट्रेन यात्रियों को देती है मुफ्त खाना

Free Food in Train: भारत में हजारों ट्रेनों के बीच एक ऐसी ट्रेन है, जो यात्रियों को पूरे सफर में मुफ्त भोजन देती है। सचखंड एक्सप्रेस नांदेड़ से अमृतसर तक चलती है और धार्मिक यात्रियों के लिए खास है। ब्रेकफास्ट से डिनर तक लंगर मिलने वाला यह सफर हर श्रद्धालु के लिए अद्भुत और यादगार अनुभव बनाता है

अपडेटेड Oct 05, 2025 पर 11:32 AM
Story continues below Advertisement
Free Food in Train: ट्रेन में परोसे जाने वाले भोजन का खर्चा गुरुद्वारों को मिलने वाले दान से उठाया जाता है।

भारत की रेल सेवा में कई ट्रेनें अपने नियमित मार्ग और सुविधाओं के लिए जानी जाती हैं, लेकिन कुछ ट्रेनें यात्रियों को ऐसे अनुभव देती हैं, जो बेहद खास और यादगार होते हैं। ऐसी ही एक ट्रेन है सचखंड एक्सप्रेस (12715), जो महाराष्ट्र के नांदेड़ से पंजाब के अमृतसर तक चलती है। यह ट्रेन विशेष रूप से धार्मिक यात्रियों के लिए चलाई जाती है और मार्ग में आने वाले प्रमुख गुरुद्वारों जैसे श्री हजूर साहिब, नांदेड़ और श्री हरमंदर साहिब, अमृतसर से जुड़ी होती है। सचखंड एक्सप्रेस की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये यात्रियों को पूरे सफर में मुफ्त भोजन उपलब्ध कराती है।

ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सभी खाने की सुविधा यात्रियों को मुफ्त में दी जाती है। ये शुरूआत श्रद्धालुओं के लिए सफर को आसान और आरामदायक बनाती है। पिछले 29 सालों से ये ट्रेन बिना किसी शुल्क के लंगर उपलब्ध कराती आ रही है, जिससे यात्री सिर्फ यात्रा ही नहीं, बल्कि स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन का भी आनंद ले सकते हैं

29 सालों से बिना किसी शुल्क के भोजन


पिछले 29 सालों से ये ट्रेन यात्रियों को ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक फ्री लंगर उपलब्ध कराती है। ये पहल धार्मिक श्रद्धालुओं के साथ-साथ आम यात्रियों के लिए भी एक अनोखा अनुभव है। नांदेड़ सिखों के 10वें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी, का अंतिम स्थल होने के कारण ये मार्ग विशेष महत्व रखता है।

2,000 किलोमीटर का सफर और 6 प्रमुख स्टॉपेज

सचखंड एक्सप्रेस लगभग 2,000 किलोमीटर का सफर तय करती है और 39 स्टेशनों पर ठहरती है। लंगर यात्रियों को छह प्रमुख पड़ावों पर परोसा जाता है नई दिल्ली, भोपाल, परभनी, जालना, औरंगाबाद और मराठवाड़ा। ट्रेन के स्टॉपेज इस तरह तय किए गए हैं कि यात्रियों को आराम से भोजन का आनंद मिल सके। कुल यात्रा समय करीब 33 घंटे है।

स्वादिष्ट और पौष्टिक मेन्यू

ट्रेन में परोसे जाने वाले भोजन का खर्चा गुरुद्वारों को मिलने वाले दान से उठाया जाता है। मेन्यू में आमतौर पर कढ़ी-चावल, छोले, दाल, खिचड़ी और आलू-गोभी जैसी पौष्टिक और स्वादिष्ट डिशेज शामिल होती हैं। यात्रियों को अपने साथ बर्तन लेकर चलने की सलाह दी जाती है ताकि सभी यात्री, चाहे जनरल या एसी बोगी में हों, भोजन का पूरा लाभ ले सकें।

एक यादगार और विशेष अनुभव

सचखंड एक्सप्रेस न केवल धार्मिक यात्रियों के लिए सुविधा देती है, बल्कि इसे सफर को यादगार बनाने वाली एक अनोखी पहल के रूप में भी जाना जाता है। ये ट्रेन भारत की रेल सेवा में एक मिसाल है, जो यात्रियों को बिना खर्च के स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन के साथ सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव कराती है।

'विदेश में अजीब, भारत में नॉर्मल', इंडियन वर्क कल्चर की ये चीजें देखकर रूसी महिला रह गई दंग; पोस्ट वायरल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।