32 साल बड़े शख्स से प्यार कर बैठीं कैरोलिन, रिश्ते पर उठे सवालों पर तोड़ी चुप्पी

कैरोलिन लीविट ने 32 साल के उम्र के अंतर के बावजूद निकोलस रिक्की से शादी की, जिसे परिवार ने शुरुआत में थोड़ा असामान्य माना, लेकिन बाद में वे निकोलस के व्यक्तित्व और प्रेम को देखकर उन्हें स्वीकार कर लिया।

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 10:28 PM
Story continues below Advertisement

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लीविट ने हाल ही में अपने 32 साल बड़े पति, निकोलस रिक्की के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है। इस 'असामान्य' उम्र के अंतर को लेकर उन्होंने अपनी व्यक्तिगत और परिवार की प्रतिक्रियाओं को साझा किया। जनवरी 2025 में शादी करने वाली कैरोलिन ने बताया कि जैसे-जैसे समय बीता, परिवार ने निकोलस को अपनाने में कोई दिक्कत नहीं की।

परिवार की शुरुआती प्रतिक्रिया

कैरोलिन ने माना कि इस रिश्ते को लेकर उनकी मां और पिता को शुरू-शुरू में आशंका हुई थी, खासतौर पर इसलिए कि उनकी मां अपने पति से छोटी हैं। लेकिन निकोलस के व्यक्तित्व और कैरोलिन से उनके प्रेम को देखने के बाद परिवार ने उन्हें स्वीकार कर लिया। कैरोलिन का कहना है कि वे अब परिवार के सदस्यों की तरह एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग बनाए हुए हैं।

पति का व्यक्तित्व और करियर


निकोलस रिक्की एक सफलता हासिल करने वाले रियल एस्टेट डेवलपर हैं, जो अपने काम में खुदनिर्मित माने जाते हैं। कैरोलिन ने बताया कि वह बहुत शांत स्वभाव के हैं, और सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। बावजूद इसके, वे कैरोलिन के करियर के लिए बेहद सहयोगी हैं और परिवार को भी पूरी इज्जत देते हैं।

कैरोलिन ने बताया कि प्यार और समझदारी के कारण ही उनका रिश्ता मजबूत है। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि शायद वे अपने ही उम्र के किसी व्यक्ति के साथ उतनी परिपक्वता नहीं पातीं जितनी निकोलस में है। उनकी यह कहानी बताती है कि उम्र केवल एक संख्या है, और असली मायने रिश्तों के सम्मान और प्यार से होते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।