सर्दी के मौसम में ये वूलेन सूट बनाएंगे आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश, को-ऑर्ड सेट से लेकर पैंट स्टाइल सूट हैं इन

सर्दियों के मौसम में घर बाहर निकलना ही इतना मुश्किल होता है। ऐसे में किसी पार्टी या ऑफिस जाने कि लिए रोज-रोज जैकेट या स्वेटर पहनकर बोर होने से अच्छा है कुछ वूलेन सूट ले लिए जाएं। इस मौसम में ये कुछ खास स्टाइल और डिजाइन हैं, जो काफी ट्रेंडिंग हैं।

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 7:51 PM
Story continues below Advertisement
इस सर्दी लड़कियों में सबसे ज्यादा क्रेज वूलन कोऑर्ड सेट का है।

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही गर्म कपड़े बाहर निकलने लगते हैं। जैकेट, शॉल, स्वेटर पहन-पहन बोर हो चुकी हैं और कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश चाहती हैं, तो इस बार वूलेन सूट जरूर ट्राई करना चाहिए। इस सीजन में कुछ बड़े कमाल के स्टाइल काफी चलन में हैं। ये पुराने तरीके के सूट से बिलकुल अलग हैं और पूरी तरह से क्लासी लुक देते हैं। इनमें कंफर्ट के साथ स्टाइल का कमाल का मिक्स है। यानी ये सर्दियों के मौसम के हिसाब से हैं, लेकिन ये इतने स्टाइलिश हैं कि इन्हें रोजाना के ऑफिस या हल्की-फल्की गेट टुगेदर में भी पहना जा सकता है।

कोऑर्ड सेट : इस सर्दी लड़कियों में सबसे ज्यादा क्रेज वूलन कोऑर्ड सेट का है। एक ही रंग में कुर्ता और पैंट का ये सेट बहुत साफ-सुथरा और आधुनिक लुक देता है। यह पहनने में हल्का है, लेकिन पूरी गर्माहट देता है।

ब्राउन और जूल टोन कलर : इस साल सर्दियों के मौसम में चॉकलेट ब्राउन, डीप ग्रीन, मरून और पर्पल जैसे गहरे रंग खूब चलन में हैं। इन रंगों के वूलन सूट और कुर्ता सेट तेजी से बिक रहे हैं। इस साल इन रंगों को टोन ऑफ द सीजन कहा जा रहा है।

विंटर में बेल स्लीव : इस बार विंटर में बेल स्लीव और बिशप स्लीव वाले वूलन कुर्ते फैशन में हैं। ये डिजाइन हाथों को ढकता है और आउटफिट में स्टाइल भी जोड़ता है। इसे प्लेन पैंट या पलाजो के साथ मैच किया जा सकता है। इंस्टाग्राम पर भी ये स्लीव डिजाइन खूब वायरल हो रहे हैं।

पॉकेट सूट : व्यस्त लाइफस्टाइल में लोग ऐसे आउटफिट की तलाश में रहते हैं जो काम भी आए और फैशनेबल भी हों। इसलिए इस बार पॉकेट वाले वूलन कुर्ते बहुत तेजी से ट्रेंड में आए हैं। मोबाइल, चाबी और छोटे सामान रखने की सुविधा के कारण ये बेहद पसंद किए जा रहे हैं।

फ्लोरल प्रिंट में बसी गर्माहट : ठंड के मौसम में फ्लोरल प्रिंट का गर्म सूट हर किसी की पहनी पसंद होता है। इस साल इसने धमाकेदार वापसी की है। ग्रीन, पर्पल और ब्राउन चटख रंगों में वूलन मैटेरियल पर हैं, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं। ऑफिस, कॉलेज और फंक्शन हर जगह काफी पसंद किए जा रहे हैं।


रेशमी कढ़ाई वाला सूट : ये अनस्टीच्ड सूट कुर्ता, बॉटम और दुपट्टा का 3 पीस सेट है। इसे आप अपनी फिटिंग के अनुसार सिलवा सकती हैं। कुर्ते पर रेशमी कढ़ाई वाली नेकलाइन इसे और भी खूबसूरत बनाती है। ऑफिस या फंक्शन दोनों जगह यह अच्छा रहेगा।

इन टिप्स की मदद से पहचानें आपकी बनारसी साड़ी नकली तो नहीं, असली बनारसी की होती हैं ये निशानियां

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।