Credit Cards

Video: चंडीगढ़ में अजीबोगरीब चोरी, डस्टबिन चुरा ले गए चोर! घर के मालिक ने पुलिस से लगाई गुहार, CCTV फुटेज भी किया शेयर

CCTV फुटेज में दो लोग स्कूट पर आते दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए हेलमेट और मास्क पहने हुए हैं। वीडियो में आगे दिखाते हैं, उनमें से एक चुपचाप एक घर के बंद गेट के पास पहुंचता है। फिर वह कूड़ेदान उठाता है और जल्दी से स्कूटी के पास लौट आता है

अपडेटेड Aug 16, 2025 पर 4:30 PM
Story continues below Advertisement
Video: चंडीगढ़ में दिनदहाड़े डस्टबिन चोरी! घर के मालिक ने पुलिस से लगाई गुहार, CCTV फुटेज भी किया शेयर

चंडीगढ़ के सेक्टर 36 में एक अजीबोगरीब चोरी की घटना घटी, जहां चोरों ने दिनदहाड़े एक घर में चोरी की, लेकिन कोई पैसा, गहने या कीमती सामान नहीं ले गए, बल्कि वे गेट के बाहर रखे दो कूड़ेदान ही ले गए। घर के मालिक ने X पर इस घटना का CCTV फुटेज भी शेयर किया। यह घटना 14 अगस्त को शाम करीब 4 बजे हुई। CCTV फुटेज में दो लोग स्कूट पर आते दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए हेलमेट और मास्क पहने हुए हैं।

वीडियो में आगे दिखाते हैं, उनमें से एक चुपचाप एक घर के बंद गेट के पास पहुंचता है। फिर वह कूड़ेदान उठाता है और जल्दी से स्कूटी के पास लौट आता है। दूसरा आदमी गाड़ी पर इंतजार करता है और दोनों मिलकर तेजी से भाग जाते हैं। 37 सेकंड के इस वीडियो में स्कूटर का रजिस्ट्रेशन नंबर या उसकी पहचान से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दिखाई गई है।


मकान मालिक ने मदद मांगी

मालिक ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जताई और पुलिस से दोषियों का पता लगाने की अपील की। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कृत्य सिर्फ डस्टबिन से ज्यादा आस-पड़ोस की सुरक्षा के लिए था।

अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "सेक्टर 36 चंडीगढ़ | चंडीगढ़ पुलिस कृपया उन लोगों का पता लगाने में मदद करें, जिन्होंने मेरे डस्टबिन चुरा लिए हैं। यह सिर्फ डस्टबिन का मामला नहीं है, बल्कि हमारे इलाके की सुरक्षा का भी मामला है। आपसे जल्द मदद की उम्मीद है।"

पुलिस ने दिया ये जवाब

चंडीगढ़ पुलिस ने उनके ट्वीट का कमेंट सेक्शन में जवाब दिया। उन्होंने उनसे अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन में चोरी की औपचारिक सूचना देने को कहा ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने लिखा: "श्रीमान, कृपया इस संबंध में अपने संबंधित पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।"

एर्नाकुलम में ग्रोसरी स्टोर में भी अजीबोगरीब चोरी

मनोरमा न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 3 अगस्त को एर्नाकुलम के अलुवा में थोट्टुमुघम ब्रिज के पास एक किराना स्टोर में भी ऐसी ही एक अजीबोगरीब चोरी हुई। चोर ने कैश नहीं चुराया, बल्कि खाना पकाने के तेल और कुछ खाने-पीने की चीजों पर हाथ साफ किया। कैश और 5,000 रुपए वाली दान पेटी, दोनों ही बच गए।

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने पहले कंक्रीट के फर्श में ड्रिल करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सका। फिर उसने दुकान के अंदर घुसने के लिए मेन ताला जबरदस्ती खोल दिया।

अंदर घुसते ही चोर वर्जिन नारियल तेल की 30 बोतलें ले गया, जिनमें से हर एक की कीमत लगभग 600 रुपए थी। साथ ही कुछ तिल का तेल, सेब और दूध भी। अकेले नारियल तेल से कुल नुकसान 18,600 रुपए आंका गया है, क्योंकि ओणम से पहले कीमतें बढ़ गई हैं। जाने से पहले, चोर ने रिकॉर्ड होने से बचने के लिए CCTV के तार काट दिए।

Noida Cab Viral Video: इस कैब ड्राइवर ने सारी हदें पार कर दी...डर गया पूरा परिवार, पुलिस ने काटा 29 हजार का चालान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।