Credit Cards

दिल्ली से दुबई की एयर इंडिया फ्लाइट में हंगामा: AC हुआ बंद, घुटन के बाद विमान से उतरे यात्री

Chaos in Air India flight: यात्री 90 मिनट से भी ज्यादा समय तक बिना बिजली के विमान में बैठे रहे। जैसे-जैसे देरी बढ़ती गई, यात्री बेचैन होने लगे, साथ ही कुछ यात्री विमान से उतरने की जिद्द करने लगे जिसे लेकर बहस हो गई

अपडेटेड May 25, 2025 पर 11:23 PM
Story continues below Advertisement
एयर इंडिया की फ्लाइट 2205, जिसे शाम 5 बजे उड़ान भरनी थी, तकनीकी खराबी के कारण कई घंटों तक देरी से चली

Air India Flight: रविवार को दिल्ली से दुबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रियों और क्रू के बीच जमकर बहस हुई। दरअसल फ्लाइट में तकनीकी खराबी के चलते उड़ान में देरी हुई, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी बात को लेकर क्रू और यात्रियों के बीच बहस देखने को मिली।

तकनीकी खराबी और बिजली गुल

एयर इंडिया की फ्लाइट 2205, जिसे शाम 5 बजे उड़ान भरनी थी, तकनीकी खराबी के कारण कई घंटों तक देरी हुई। उसी दौरान विमान के अंदर बिजली गुल हो गई, और यात्री 90 मिनट से भी ज्यादा समय तक बिना बिजली के बैठे रहे। जैसे-जैसे देरी बढ़ती गई, यात्री बेचैन होने लगे, साथ ही कुछ यात्रियों ने विमान से उतरने की जिद्द करने लगे जिसे लेकर बहस हो गई।

घुटन होने पर विमान से उतरे यात्री

तकनीकी समस्या की वजह से उड़ान में देरी होने के बीच के केबिन क्रू ने यात्रियों को शांत रखने की कोशिश की। उन्हें पानी और नाश्ता भी दिया। हालांकि, बाद में पायलट ने घोषणा की कि बाहरी बिजली स्रोत में खराबी आ गई है, जिससे तुरंत उड़ान उड़ान में देरी होगी। कुछ यात्रियों ने घुटन महसूस करने की शिकायत की। इसके बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया।

पहले भी फ्लाइट में AC खराब होने का आया था मामला


इससे पहले भी, दिल्ली से पटना जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट में यात्रियों को घंटों तक विमान के अंदर बैठना पड़ा था। दिक्कत की बात ये थी कि विमान का एयर कंडीशनिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा था। यात्रियों द्वारा गर्मी से निपटने के लिए इन-फ्लाइट पत्रिकाओं को हाथ के पंखे के रूप में इस्तेमाल करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राष्ट्रीय जनता दल के विधायक ऋषि मिश्रा, जो उस फ्लाइट में सवार थे, ने एक सेल्फ-रिकॉर्डेड वीडियो बनाया। वीडियो में, वो फ्लाइट में खराब एयर कंडीशनिंग के बारे में शिकायत करते हुए दिखाई दिए।

वीडियो में ऋषि मिश्रा कहते हैं, 'यह पटना के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट है, आज 18 मई है, और फ्लाइट शाम 4 बजे की है।' उन्होंने आगे कहा, 'हम एक घंटे से एसी के बिना फ्लाइट में बैठे हैं, जैसा कि आप देख सकते हैं, बच्चे और अन्य यात्री सभी परेशान हैं, लेकिन देखने वाला कोई नहीं है'।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।