Credit Cards

अब रोबोट भी बनेंगे मां! इंसानों का जन्म कैसे होगा, जानकर दंग रह जाएंगे

Robot Pregnancy Simulation: अब तक इंसान का जन्म मां की कोख से ही होता आया है, लेकिन चीन इस परंपरा को बदलने की तैयारी में है। वहां वैज्ञानिक ऐसे रोबोट बना रहे हैं जो खुद ‘गर्भवती’ होकर बच्चे को जन्म देंगे। सुनने में अजीब, मगर दावा है कि तकनीक अगले साल तक तैयार हो जाएगी और इंसानी जीवन की शुरुआत मशीनों से हो सकती है

अपडेटेड Aug 16, 2025 पर 11:23 AM
Story continues below Advertisement
Robot Pregnancy Simulation: बच्चा पूरे समय मशीन के अंदर ही विकसित होगा

अब तक इंसान का जन्म केवल मां की कोख से होता आया है। नौ महीने की ममता, इंतजार और दर्द के बाद ही एक नया जीवन इस दुनिया में कदम रखता है। मगर चीन इस परंपरागत प्रक्रिया को बदलने की कगार पर है। वहां वैज्ञानिक ऐसे रोबोट तैयार कर रहे हैं जो खुद ‘गर्भवती’ होंगे और इंसानी बच्चे को जन्म देंगे। यह सुनने में अविश्वसनीय लगता है, लेकिन चीनी टेक कंपनी का दावा है कि ये तकनीक अगले एक साल में हकीकत बन सकती है। इस बदलाव का मतलब होगा कि आने वाले समय में इंसान का जन्म मां की गोद में नहीं, बल्कि मशीन के भीतर होगा।

सवाल ये है कि क्या ये विज्ञान की नई पहल है या मातृत्व के भाव को कम करने वाली तकनीक? इस खोज को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है कुछ लोग इसे भविष्य का चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ इसे इंसानियत के लिए खतरा बता रहे हैं।

चीन की कंपनी का दावा 


चीनी टेक कंपनी Kaiva का कहना है कि वो एक खास तकनीक पर काम कर रही है जिसमें मशीनें इंसानों की तरह बच्चे पैदा करेंगी। उनका दावा है कि ये तकनीक सिर्फ एक साल में तैयार हो जाएगी। यानी अब भविष्य में बच्चे की पहली किलकारी मां की गोद में नहीं, मशीन के भीतर गूंज सकती है।

कैसे पैदा होगा बच्चा रोबोट से?

कंपनी के मुताबिक इस रोबोट में एक स्पेशल इन्क्यूबेशन पॉड होगा। ये पॉड ठीक महिला के गर्भ जैसा वातावरण तैयार करेगा

तापमान पूरी तरह इंसानी शरीर जैसा होगा

हार्मोन और पोषण मशीन नियंत्रित करेगी

बच्चा पूरे समय मशीन के अंदर ही विकसित होगा

ये तकनीक IVF और सरोगेसी से भी अलग है क्योंकि यहां पूरा कंट्रोल मशीन के पास होगा। इसका मतलब है कि जो लोग बच्चा चाहते हैं लेकिन गर्भावस्था की शारीरिक या मानसिक प्रक्रिया से नहीं गुजरना चाहते, उनके लिए ये गेमचेंजर साबित हो सकता है।

कितनी होगी कीमत?

कंपनी का कहना है कि इस रोबोट की कीमत करीब 1 लाख युआन (लगभग 13,900 डॉलर या 12 लाख रुपये) होगी। यानी ये कोई सस्ती तकनीक नहीं होगी, लेकिन विज्ञान की दुनिया में ये अब तक की सबसे अनोखी खोज मानी जा रही है।

यह सब अब सिर्फ साइंस फिक्शन नहीं, बल्कि जल्द हकीकत बन सकता है। चीन की इस तकनीक ने दुनिया को चौंका दिया है और अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या इंसान का जन्म सच में रोबोट की गोद से होगा?

Snake: कोबरा के जहर से जंग, 15 साल के करन की जिंदगी बचाने में लगे 76 इंजेक्शन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।