Covid In India: भारत में कोविड-19 के मामलों में इज़ाफा देखने को मिल रहा है।देश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 1000 पार कर गई है । केरल से लेकर कर्नाटक तक और महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक कोरोना के नए आंकड़े आ रहे हैं। वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने सोमवार को कहा कि, फिलहाल घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। अभी तक संक्रमण के ज़्यादातर मामले हल्के ही हैं।
भारत में मिले कोरोना के ये वेरिएंट
कोविड के नए वेरिएंट्स को लेकर डॉ. बहल ने बताया कि पश्चिम और दक्षिण भारत से लिए गए सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग से यह सामने आया है कि ये सभी ओमीक्रॉन के सब-वेरिएंट हैं और गंभीर नहीं हैं। इनमें LF.7 सीरीज, एक्सएफजी सीरीज़, JN.1 सीरीज और NB.1.8.1 सीरीज़ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ICMR देश के अन्य हिस्सों से भी सैंपल लेकर लगातार जीनोम सीक्वेंसिंग कर रहा है ताकि किसी भी नए वेरिएंट की पहचान की जा सके।
ICMR के प्रमुख डॉ. राजीव बहल ने बताया कि कोविड के मामलों में सबसे पहले बढ़ोतरी दक्षिण भारत में हुई, फिर पश्चिम भारत में और अब उत्तर भारत से भी मामले आ रहे हैं। इन सभी मामलों की निगरानी "एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम" (IDSP) के ज़रिए की जा रही है। उन्होंने कहा है कि कोविड के मामले अभी गंभीर नहीं हैं, लेकिन हमें सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, पर सावधानी हमेशा जरूरी है।
डॉ. बहल ने कहा, "हम हालात पर नज़र रख रहे हैं। फिलहाल कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है, लेकिन लोगों को सतर्क रहना चाहिए। अभी किसी सख्त कदम की ज़रूरत नहीं है।" उन्होंने बताया कि जब भी केस बढ़ते हैं तो हम तीन बातों को ध्यान में रखते हैं।
उन्होंने ने बताया कि कोविड मामलों को समझने के लिए तीसरी अहम बात यह है कि कितने लोग गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं, खासकर वे लोग जिन्हें पहले से कोई बीमारी नहीं है। उन्होंने कहा, "क्या ऐसे लोग भी गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं, जिन्हें कोई दूसरी बीमारी नहीं है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि, फिलहाल ऐसे मामलों की संख्या बहुत कम है। इसलिए घबराने की ज़रूरत नहीं है। हमें बस सतर्क और तैयार रहना चाहिए। डॉ. बहल ने यह भी बताया कि ICMR का देशभर में फैला रिस्पिरेटरी वायरस निगरानी नेटवर्क लगातार नए संक्रमणों और बीमारियों पर नज़र रख रहा है।
भारत में धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं कोविड के मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले हफ्ते दिल्ली में कोविड-19 के 104 नए मामले मिले। इसी दौरान केरल में 430 और महाराष्ट्र में 209 नए मरीज सामने आए। पूरे देश में अब कुल 1,009 एक्टिव केस हैं। इनमें से पश्चिम बंगाल में 12, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश में 15, तमिलनाडु में 69, कर्नाटक में 47 और गुजरात में 83 मरीज हैं। केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों में मामूली बढ़त देखी जा रही है। हालांकि, ज़्यादातर मरीजों की हालत सामान्य है और वे घर पर आइसोलेशन में रहकर इलाज कर रहे हैं। मई 2025 तक, WHO ने LF.7 और NB.1.8 जैसे कोविड वेरिएंट को "निगरानी में रखे गए वेरिएंट" की लिस्ट में रखा है। इन्हें गंभीर या चिंताजनक वेरिएंट नहीं माना गया है। फिर भी, ऐसा माना जा रहा है कि ये वेरिएंट चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में कोविड मामलों की बढ़ोतरी का कारण बन सकते हैं।