Covid-19: क्या इस बार भी चीन से फैलेगा कोरोना का कहर? अमेरिका में मिले नए वेरिएंट NB.1.8.1 का लिंक मिला!

Coronavirus: अमेरिका में कोविड के कंफर्म केस की संख्या बहुत तेजी से नहीं बढ़ रही है, लेकिन चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में एक नए वेरिएंट के कारण तेजी से फैलाव चिंता की बात है। वैज्ञानिकों ने भी चेतावनी दी है कि यह वेरिएंट ज्यादा संक्रामक (तेजी से फैलने वाला) हो सकता है। NB.1.8.1 कोविड वेरिएंट दक्षिण-पूर्वी एशिया में पहले से ही एक प्रमुख रूप ले चुका है

अपडेटेड May 29, 2025 पर 1:52 PM
Story continues below Advertisement
Covid-19: क्या इस बार भी चीन से फैलेगा कोरोना का कहर? अमेरिका में मिले नए वेरिएंट NB.1.8.1 का लिंक मिला!

Covid-19 का एक नया वेरिएंट अमेरिका में पाया गया है, जिसे बेहद संक्रामक माना जाता है और चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे भी यही वेरिएंट है। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) ने इस वेरिएंट की पहचान NB.1.8.1 के रूप में की है। मार्च के आखिर और अप्रैल की शुरुआत के बीच अमेरिकी हवाई अड्डों पर आने वाले इंटरनेशनल यात्रियों में पहली बार पाया गया, यह स्ट्रेन कैलिफोर्निया, वर्जीनिया, न्यूयॉर्क शहर और वाशिंगटन राज्य सहित प्रमुख एयरपोर्ट पर टेस्टिंग के दौरान पाया गया है। ओहियो, रोड आइलैंड और हवाई में नए मामले सामने आए हैं।

हालांकि अमेरिका में कोविड के कंफर्म केस की संख्या बहुत तेजी से नहीं बढ़ रही है, लेकिन चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में एक नए वेरिएंट के कारण तेजी से फैलाव चिंता की बात है। वैज्ञानिकों ने भी चेतावनी दी है कि यह वेरिएंट ज्यादा संक्रामक (तेजी से फैलने वाला) हो सकता है।

NB.1.8.1 कोविड वेरिएंट दक्षिण-पूर्वी एशिया में पहले से ही एक प्रमुख रूप ले चुका है। हांगकांग जैसे घनी आबादी वाले शहर में जिन लोगों की कोविड (Covid-19) जांच हो रही है, उनमें पॉजिटिव मामले साल में सबसे ज्यादा लेवल पर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा, 3 मई को खत्म हुए हफ्ते में वहां 31 लोगों की मौत दर्ज की गई।


सिंगापुर में भी यही वेरिएंट ज्यादा फैल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, सिंगापुर में 20-26 अप्रैल के बीच 11,100 मामले थे, जो 27 अप्रैल से 3 मई के बीच बढ़कर 14,200 हो गए, यानी 28% की बढ़ोतरी हुई।

अमेरिका के स्वास्थ्य विशेषज्ञ अब भी सतर्क हैं

डॉ. एमी एडवर्ड्स (Case Western Reserve University) ने CBS News से बातचीत में बताया कि NB.1.8.1 कोविड वेरिएंट से बीमारी गंभीर नहीं हो रही, लेकिन चीन, हांगकांग और कुछ दूसरे देशों में अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है, जो चिंता की बात है।

Centers for Disease Control and Prevention (CDC) के अनुसार, यह नया वेरिएंट उन लोगों में पाया गया है, जिन्होंने हाल ही में चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, फ्रांस, स्पेन, वियतनाम और ताइवान जैसे देशों की यात्रा की थी। इससे पता चलता है कि यह वेरिएंट अब दुनिया भर में फैल रहा है।

NB.1.8.1 कोविड वेरिएंट की स्थिति

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस वेरिएंट को फिलहाल "Variants Under Monitoring" (निगरानी के लिए रखे गए वेरिएंट) की कैटेगरी में रखा है, न कि "Variants of Concern" (चिंता वाले वेरिएंट) या "Variants of Interest" (ध्यान देने वाले वेरिएंट) के रूप में।

WHO का कहना है कि मौजूदा जानकारी के अनुसार, NB.1.8.1 से वैश्विक स्तर पर गंभीर खतरा नहीं है, इसका जोखिम कम है।

हालांकि, यह वेरिएंट तेजी से फैलने और इम्यून सिस्टम से बचने की क्षमता रखता है, क्योंकि इसमें स्पाइक प्रोटीन में कुछ बदलाव (mutations) हुए हैं – A435S, V445H, और T478I।

क्या नया कोविड संक्रमण चिंताजनक है?

हालांकि इस समय कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन यह बढ़ोतरी पिछले दो सालों जितनी गंभीर नहीं है। पर एक बदलाव देखा गया है — आमतौर पर सांस की बीमारियाँ ठंड के मौसम में बढ़ती हैं, लेकिन अब कोविड गर्मी के मौसम में भी फैल रहा है और बीमारी फैला रहा है। यह वायरस के व्यवहार में थोड़ा बदलाव दिखाता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 29, 2025 1:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।