Get App

Covid-19 India Cases: भारत में कोरोना की दस्तक दोबारा! सावधानी जरूरी या घबराहट बेकार?

कोरोना में मामलों में हालिया बढ़ोतरी कई फैक्टर के चलते आई है। पिछले संक्रमण और वैक्सीनेशन से कम होती इम्यूनिटी एक बड़ी चिंता है। लोग, खासतौर से बुजुर्ग और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को समय के साथ कमजोर इम्यूनिटी के कारण फिर से संक्रमित होने का खतरा है। इसके अलावा, NB.1.8.1 जैसे नए सब-वेरिएंट के सामने आने के साथ ही ये भी साबित हो रहा है कि वायरस रूप बदल रहा है

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड May 28, 2025 पर 12:53 PM
Covid-19 India Cases: भारत में कोरोना की दस्तक दोबारा! सावधानी जरूरी या घबराहट बेकार?
Covid-19 India Cases: भारत में कोरोना की दस्तक दोबारा! सावधानी जरूरी या घबराहट बेकार?

भारत में COVID-19 मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में ज्यादातर केस नए वेरिएंट से सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार रात तक देश में 1,010 एक्टिव केस थे। तमिलनाडु के एक सैंपल में वायरस का एक नया सब-वेरिएंट, NB.1.8.1 पाया गया और विश्लेषण के लिए भारत के जीनोम सीक्वेंसिंग कंसोर्टियम, INSACOG को भेजा गया। मामलों की कम संख्या के बावजूद, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है, और कई दूसरे देशों में इसी तरह के बढ़ते रुझान की ओर इशारा किया है।

कोरोना में मामलों में हालिया बढ़ोतरी कई फैक्टर के चलते आई है। पिछले संक्रमण और वैक्सीनेशन से कम होती इम्यूनिटी एक बड़ी चिंता है। लोग, खासतौर से बुजुर्ग और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को समय के साथ कमजोर इम्यूनिटी के कारण फिर से संक्रमित होने का खतरा है।

इसके अलावा, NB.1.8.1 जैसे नए सब-वेरिएंट के सामने आने के साथ ही ये भी साबित हो रहा है कि वायरस रूप बदल रहा है। NB.1.8.1 सब-वेरिएंट, JN.1 वंश का वंशज है। फिर भी, वर्तमान में इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वायरस के इस बदलाव का सीधे तौर पर मरीजों की बीमारियों की गंभीरता कोई संबंध है।

इसके साथ ही एक बड़ा कारण बदलता मौसम भी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें