Get App

COVID-19 News: कर्नाटक सीएम का दावा गलत! ICMR और AIIMS ने कहा- सुरक्षित है कोरोना वैक्सीन, हार्ट अटैक से मौत का कारण वैक्सीनेशन नहीं

COVID-19 India News: कर्नाटक में हार्ट अटैक से हुई मौत के मामलों को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा कोरोना वायरस वैक्सीन से जोड़ने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार (2 जुलाई) को सफाई दी। मंत्रालय ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा किए गए व्यापक स्टडी में पुष्टि हुई है कि वैक्सीनेशन और अचानक हुई मौतों के बीच कोई संबंध नहीं है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 2:59 PM
COVID-19 News: कर्नाटक सीएम का दावा गलत! ICMR और AIIMS ने कहा- सुरक्षित है कोरोना वैक्सीन, हार्ट अटैक से मौत का कारण वैक्सीनेशन नहीं
COVID-19 India News: कोरोना वायरस वैक्सीन और हार्ट अटैक से अचानक हुई मौतों के बीच कोई संबंध नहीं है

COVID-19 India News: कर्नाटक के हासन में हार्ट अटैक से हुई मौतों के हालिया मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार (1 जुलाई) को दावा किया कि जल्दबाजी में कोरोना वायरस (कोविड-19) वैक्सीन को मंजूरी और लोगों का वैक्सीनेशन करना भी इन मौतों का एक कारण हो सकता है। उन्होंने सभी लोगों से से आग्रह किया कि यदि उन्हें सीने में दर्द या सांस लेने में कठिनाई हो, तो वे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराएं। इसे नजरअंदाज न करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अकेले हासन जिले में ही पिछले महीने दिल के दौरे से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इस बीच, ICMR और एम्स ने सीएम के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है कि हार्ट अटैक से मौत का कारण कोविड वैक्सीन है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार (2 जुलाई) को कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की तरफ से किए गए व्यापक अध्ययनों में पता चला है कि कोरोना वायरस वैक्सीन और हार्ट अटैक से अचानक हुई मौतों के बीच कोई संबंध नहीं है।

मंत्रालय ने कहा कि देश में कई एजेंसियों के माध्यम से अचानक और अस्पष्ट कारणों से मौत के मामलों की जांच की गई है। इन अध्ययनों से यह निर्णायक रूप से स्थापित हो गया है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन और अचानक मौतों की रिपोर्ट के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है।

सुरक्षित है कोरोना वैक्सीन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें