COVID-19 India News: कर्नाटक के हासन में हार्ट अटैक से हुई मौतों के हालिया मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार (1 जुलाई) को दावा किया कि जल्दबाजी में कोरोना वायरस (कोविड-19) वैक्सीन को मंजूरी और लोगों का वैक्सीनेशन करना भी इन मौतों का एक कारण हो सकता है। उन्होंने सभी लोगों से से आग्रह किया कि यदि उन्हें सीने में दर्द या सांस लेने में कठिनाई हो, तो वे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराएं। इसे नजरअंदाज न करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अकेले हासन जिले में ही पिछले महीने दिल के दौरे से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इस बीच, ICMR और एम्स ने सीएम के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है कि हार्ट अटैक से मौत का कारण कोविड वैक्सीन है।