Heavy Rain Alert : राजधानी दिल्ली से लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में इन दिनों बारिश का मौसम बना हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश के साथ आंधी की आशंका जताई है। दिल्ली में उसम वाली गर्मी से जूझ रहे लोगों को अब कुछ राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में तूफान और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और एनसीआर में 'येलो अलर्ट' जारी किया है। 25 जून को हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने और तेज गर्जना के साथ छोटे-छोटे छींटे पड़ सकते हैं। मौसम विभाग का कहना है कि इससे ये संकेत मिलते हैं कि दक्षिण-पश्चिम मानसून इस बार जल्दी पहुंच सकता है, जबकि आमतौर पर यह 27 जून के आसपास आता है। दिल्ली के नरेला, बवाना, अलीपुर, कंझावला, रोहिणी, पीतमपुरा, मुंडका, पश्चिम विहार, राजौरी गार्डन, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम और IGI एयरपोर्ट जैसे इलाकों में पहले ही हल्की बारिश हो चुकी है। इसके अलावा, एनसीआर के बहादुरगढ़, गुरुग्राम और हरियाणा के सफीदों, जींद, पानीपत में भी आज ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
दिल्ली में 25 जून को आएगा मानसून!
अगर आज यानी 25 जून को मानसून पूरी तरह पहुंच जाता है, तो यह 2013 के बाद पहली बार होगा जब मानसून इतना जल्दी दिल्ली आया है। इससे पहले 2013 में मानसून 16 जून को आया था। इसके बाद पिछले कुछ सालों में यह अलग-अलग तारीखों को पहुंचा है –
इन राज्यों में भी तेजी से बढ़ रहा मानसून
मौसम विभाग (IMD) के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 36 घंटों में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के बाकी हिस्सों में भी मानसून के आगे बढ़ने के लिए मौसम पूरी तरह अनुकूल है। दक्षिण-पश्चिम मानसून पहले ही काफी इलाकों में पहुंच चुका है और अब ये उत्तरी अरब सागर के बचे हिस्सों में, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और पंजाब के कई हिस्सों में अब यह धीरे-धीरे और आगे बढ़ रहा है।
25 से 29 जून तक लगातार बारिश की संभावना
दिल्ली में 22 जून से 29 जून तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। इस दौरान मंगलवार को अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जिससे हाल की तेज गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है। मानसून के आने से दिल्ली की हवा की गुणवत्ता (AQI) में भी सुधार आने की उम्मीद है। सोमवार को शाम 4 बजे दिल्ली का AQI 112 दर्ज किया गया, जो सुबह के 'संतोषजनक' स्तर 92 से थोड़ा ऊपर था। लेकिन मंगलवार को बारिश के कारण AQI के फिर से 'संतोषजनक' श्रेणी में आने की संभावना है।