भारतीय रेलवे में यात्रा करते समय यात्रियों को अक्सर TTE और TC दिखाई देते हैं। ये दोनों अधिकारी यात्रियों के टिकट की जांच करते हैं, लेकिन इनके कार्यस्थल और जिम्मेदारियों में अंतर होता है। TTE, यानी Travel Ticket Examiner, मुख्य रूप से ट्रेन के अंदर यात्रियों के टिकट, सीट और पहचान की जांच करता है। TTE का काम केवल टिकट देखना ही नहीं, बल्कि ये सुनिश्चित करना भी होता है कि सभी यात्री अपने निर्धारित स्थान पर हैं और टिकट वैध है। वहीं, TC, यानी Ticket Collector, मुख्य रूप से रेलवे प्लेटफॉर्म पर तैनात रहता है और स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के टिकट चेक करता है। TC प्लेटफॉर्म पर भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था में मदद करता है।